हरदोई : विद्यालय में छात्रा से लगवाई जा रही झाड़ू, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

हरदोई : विद्यालय में छात्रा से लगवाई जा रही झाड़ू, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

हरदोई, अमृत विचार। विकास क्षेत्र कछौना के यूपीएस टिकरी संविलियन विद्यालय में छात्रा से लगवाई जा रही झाड़ू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वहीं विद्यालय के शिक्षक मामले से अंजान हैं । सर्व शिक्षा अभियान के चलते सरकार आय दिन छात्र छात्राओं को शिक्षा को लेकर नए - नए आयाम ला रही है।

वहीं शिक्षा विभाग के अध्यापक विभाग की छवि धूमिल करने में लगे हुए हैं । कछौना क्षेत्र के उच्च प्रथमिक विद्यालय संविलियन में बुधवार को एक छात्रा से झाड़ू लगवाई जा रही है । झाड़ू लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरदार तरीके से वायरल हो रही है । छात्र- छात्राओं की माने तो विद्यालय में आय दिन मजदूरों की तरह से झाड़ू सहित अन्य कार्य करवाये जाते हैं। इस मामले में बीईओ कछौना शशांक से फोन पर वार्ता नही हो पाई है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : विधानभवन की बदलेगी सूरत, मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश

ताजा समाचार