बाजपुरः जलभराव से गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन, लगाये नारे, समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी
.jpg)
बाजपुर, अमृत विचार। आदर्श ग्राम महेशपुरा में पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से कच्चे मार्ग में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने जलभराव वाली जगह विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया।
बुधवार को ग्रामीण जलभराव वाले स्थान पर एकत्र हुए और विरोध स्वरूप प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। उनका कहना है कि ग्राम महेशपुरा में सात-आठ परिवार करीब 25 वर्ष से रह रहे हैं, लेकिन आज तक उनका रास्ता नहीं बनवाया गया है।
बारिश होने पर घरों में पानी भर जाता है और कई बार छोटे बच्चे पानी में गिर जाते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही शासन-प्रशासन से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों ने जल्द उनकी समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में रामरतन, भूरी देवी, लक्ष्मी, जोगेंद्र, गौरव, गुड़िया देवी, रामवती, पूनम आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः सरनाकोठी भोटियापड़ाव मामला- प्राधिकरण में होगी सुनवाई, फिर होगी आगे की कार्यवाही