अयोध्या : चुनावी माहौल बनाने में जुटी भाजपा, घोषणा के बाद दावेदारी पर चर्चा 

अयोध्या : चुनावी माहौल बनाने में जुटी भाजपा, घोषणा के बाद दावेदारी पर चर्चा 

अयोध्या, अमृत विचार। पिछड़ों के जातीय सर्वे आधारित आरक्षण के चलते नए सिरे से शुरू हुई निकाय चुनाव की प्रक्रिया तथा आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की कोशिश पहले चुनावी माहौल अपने पक्ष में तैयार करने की है। दावेदारी को लेकर गुटबाजी को हवा न मिलने पाए तथा सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की पार्टी कार्यक्रमों में सक्रियता के लिए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया निकाय चुनाव कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा तक ठंडे बस्ते में डालने की रणनीति तैयार की है।

अन्य पिछड़ा और दलित को साधने के लिए ज्योतिबा फुले और आंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम के आयोजन का खाका तैयार हुआ है। साथ ही पार्टी के स्थापना दिवस से लेकर आंबेडकर जयंती तक किसानों, नौजवानों, कारोबारियों समेत विभिन्न वर्गों को प्रबुद्ध सम्मेलन तथा अन्य कार्यक्रमों से साधने की तैयारी है।  

गौरतलब है कि गुरुवार 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस है। इस दिन भाजपा की ओर से जिला से लेकर बूथ और मंडल स्तर पर पार्टी का ध्वजारोहण, पीएम उद्बोधन का लाइव प्रसारण तथा इसके बाद दीवार लेखन होगा। अगले दिन युवा मोर्चा की ओर से चिकित्सा शिविर, सहभोज व स्वच्छता अभियान, 9 अप्रैल को किसान मोर्चा की ओर से प्राकृतिक खेती, नदियों किनारे मार्च व शहर में श्रीअन्न पर चर्चा, 10 को महिला मोर्चा का जिला स्तर पर सहभोज, 11 को पिछड़ा मोर्चा का महात्मा फुले जयंती पर पुष्पार्चन व संगोष्ठी, 12 को नगर निकाय में स्वच्छता अभियान, 13 को जलाशयों की साफ़-सफाई व वृक्षारोपण होना है। वहीं आंबेडकर जयंती पर जिला, मंडल, बूथ पर प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन व संगोष्ठी के साथ सेवा सप्ताह का समापन होना है।  

सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री प्रबुद्धों से करेंगे संवाद 

भाजपा पिछड़ा मोर्चा की ओर से प्रस्तावित चार सम्मेलनों में पहला शुक्रवार को देवकाली क्षेत्र स्थित एक लान में होगा। जिसके आयोजन का जिम्मा महानगर उपाध्यक्ष अमरनाथ मौर्य को सौंपा गया है। कहा तो जा रहा है कि कार्यक्रम में सभी वर्गों के प्रबुद्धजनों को बुलाया जा रहा है, लेकिन भीतरखाने में मौर्य विरादरी को एकत्र करने की कवायद शुरू की गई है, इसलिए मुख्य अतिथि भी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को तय किया गया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बूथ और मंडल की टीम को लगाया गया है।  

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह का कहना है कि प्रदेश स्तर पर सेवा संकल्प सप्ताह की कार्ययोजना तय की गई है। सप्ताह की शुरुआत स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण से होगी और जिला, मंडल व बूथ स्तर पर पीएम का उद्बोधन सुना जायेगा। सप्ताह के तहत सभी को  समाजसेवा, रचनात्मक कार्य करते हुए नए भारत के निर्माण का संकल्प लेना है। निकाय चुनाव प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव का कहना है कि सभी निकायों में समाजसेवा, समाजिक समरसता तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर कार्यक्रम तय हुआ है। अभी प्रत्याशी चयन को लेकर कोई समिति अथवा कवायद नहीं शुरू हुई है, चुनाव की आधिकारिक घोषणा के बाद नेतृत्व के निर्देश पर आगे निर्णय लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : मेडिकल स्टोर संचालक को मिली धमकी, एफआईआर दर्ज

ताजा समाचार

लखीमपुर-खीरी: जवाहर नगर में महिलाओं के अधिकारों पर जागरूकता अभियान, SI ने दी अहम जानकारी
बिहार सहकारी बैंक जांच: ED ने Bank लोन फ्रॉड केस में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार 
शाहीन अफरीदी का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य खतरे में, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं चुने गए
Makar Sankranti 2025 : 14 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, सूर्यदेव शनि के स्वामित्व वाली मकर राशि में करेंगे प्रवेश
बरेली वाले ये मौलाना हुए योगी के कायल...बोले- अब तो पाकिस्तान में भी बज रहा महाकुंभ का ढंका 
मोहम्मद यूनुस का पाकिस्तान के लिए प्रेम, बांग्लादेश ने लोगों के लिए वीजा प्रक्रिया को किया सरल