सुखबीर बादल ने किसानों के लिए मांगा 50 हजार प्रति एकड़ का मुआवजा
चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल(शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को मांग की कि भगवंत सिंह मान सरकार तुरंत खराब फसल के लिए किसानों को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दे।
ये भी पढ़ें - राजस्थान: आंदोलनकारी निजी चिकित्सकों और राज्य सरकार के बीच बनी सहमति
बादल ने एक ट्वीट शृंखला में कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से 20 लाख हेक्टेयर में किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद हो गयी है और कृषि विशेषज्ञों ने इसकी पुष्टि की है तो मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान किस बात का इंतज़ार कर रहे हैं? उन्होंने मीडिया रिपोर्टों के हवाले से आरोप लगाया कि राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि किसानों को अधिकतम नुकसान मुआवज़ा न दिया जाए और कहा कि इसका मतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार किसानों को 15 हजार रुपये प्रति एकड़ का घोषित मुआवजा देने से भी भाग रही है।
उन्होंने चेतावनी दी कि किसानों से अन्याय हुआ तो शिअद आंदोलन करेगा। शिअद अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र से नमी और गेहूं का रंग बिगड़ने के कारण मूल्य कटौती न करने को नहीं कहा जिससे किसानों को और नुकसान होगा।
ये भी पढ़ें - त्रिपुरा का लक्ष्य बांस से हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करना: CM साहा