ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 'ग्रूमिंग गैंग टास्कफोर्स' का किया ऐलान, कहा- महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा सर्वोपरि

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 'ग्रूमिंग गैंग टास्कफोर्स' का किया ऐलान, कहा- महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा सर्वोपरि

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बच्चों और लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई रोकने वाले राजनीतिक रवैये की सोमवार को निंदा की। साथ ही, उन्होंने इस तरह के गिरोहों पर नकेल कसने के लिए एक नये कार्यबल (टास्कफोर्स) के लिए योजनाएं भी पेश की। नये ‘ग्रूमिंग गैंग टास्कफोर्स’ में पुलिस की मदद करने के लिए विशेषज्ञ अधिकारियों को शामिल किया जाएगा। यह कार्यबल बच्चों के यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच में पुलिस की मदद करेगा और यौन उत्पीड़न के लिए बच्चों से भावनात्मक संबंध बनाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए जांच करेगा।

 सुनक का यह बयान गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन की उस टिप्पणी के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस तरह के अपराध करने वाले ‘‘लोगों के समूह में लगभग सभी व्यक्ति ब्रिटिश-पाकिस्तानी हैं’’, लेकिन अधिकारियों ने समाज के किसी वर्ग को नाराज नहीं करने के लिए अत्यधिक सावधानी बरतते हुए अपनाई गई राजनीतिक नीतियों के चलते और नस्लवादी तथा धर्मांध कहे जाने के डर से इन अपराधों के प्रति अपनी आंखें मूंद रखी है। सुनक ने नये कार्यबल को पेश करने से पहले लीड्स और मैनचेस्टर के अपने दौरे के कार्यक्रम से पहले एक बयान में कहा, ‘‘महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लंबे समय से, समाज के किसी वर्ग को नाराज नहीं करने के लिए अत्यधिक सावधानी बरतते हुए अपनाई गई राजनीतिक नीतियों ने हमें बच्चों और युवतियों को अपना शिकार बनाने वाले अपराधियों का सफाया करने से रोका है।’’ ब्रिटिश प्रधानमंत्री आवास सह कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि पुलिस के नेतृत्व वाले और ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी (एनसीए) द्वारा समर्थित कार्यबल में इस तरह के गिरोहों की जांच करने का लंबा अनुभव रखने वाले अधिकारी शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि ब्रेवरमैन ने किसी बच्चे का यौन उत्पीड़न होने के संदेह पर या, इस तरह के अपराध का पता चलने की स्थिति में बच्चों के साथ काम करने वाले वयस्कों के लिए ‘अनिवार्य रिपोर्टिंग’ की व्यवस्था शुरू करने की घोषणा की थी। 

उन्होंने कहा था, ‘‘बच्चों का संरक्षण एक सामूहिक प्रयास है। प्रत्येक व्यक्ति को बाल यौन उत्पीड़न को खत्म करने के लिए बेखौफ होकर समर्थन करना चाहिए।’’ ब्रेवरमैन ने ‘स्काई न्यूज’ से कहा था, ‘‘यह देखा गया है कि श्वेत लड़कियों के कभी-कभी मुश्किल परिस्थितियों में होने के दौरान उनसे बलात्कार किया गया, मादक पदार्थ दिया गया और बाल यौन उत्पीड़न गिरोहों या नेटवर्क में शामिल ब्रिटिश पाकिस्तानी पुरुषों के समूहों ने उन्हें नुकसान पहुंचाया।’’ ब्रिटेन के न्याय मंत्री डोमिनिक राब ने कहा, ‘‘ये गिरोह हमारे समाज के लिए एक बुराई हैं और मैं बच्चों का यौन उत्पीड़न करने वालों को यह स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।’’ 

ये भी पढ़ें:- Australia: यहूदी स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य यौन शोषण के मामले में दोषी करार, तीन पूर्व छात्राओं ने लगाया आरोप