शाहजहांपुर: कोलाघाट पैन्टून पुल टूटा, आवागमन हुआ बंद

शाहजहांपुर: कोलाघाट पैन्टून पुल टूटा, आवागमन हुआ बंद

शाहजहांपुर/मिर्जापुर, अमृत विचार। कोलाघाट पैंटून पुल को जोड़ने वाली एप्रोच रोड रविवार शाम धंस गई। इससे आवागमन बंद हो गया। जो वाहन पुल के पास थे, उन्हें वापस घूमकर दूसरे रास्ते से गंतव्य को जाना पड़ा। सूचना मिलने पर पुल दुरूस्त करने का काम शुरू कर दिया  गया। जिस पर देर रात पुल दुरूस्त होने पर आवागमन शुरू कर दिया गया।

मिर्जापुर कलान के बाशिंदों के लिए कोलाघाट पुल से गुजरकर ही जिला मुख्यालय व जलालाबाद के लिए रास्ता जाता है। पक्का पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन बंद होने के चलते पैंटून पुल ही लोगों का सहारा बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों का चौबीसों घंटे इसी रास्ते से सफर जारी रहता है। रविवार शाम करीब चार बजे पैंटून पुल को जोड़ने वाली एप्रोच अचानक धंस गई। जिससे पुल पर आवागमन बंद हो गया। दोनों तरफ सैंकड़ों वाहन पुल चालू होने की आस में घंटों खड़े रहे। सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। 

शाम को जेसीबी के साथ कुछ मजदूर एप्रोच रोड सही कराए जाने के लिए लगाए गए लेकिन शाम तक पुल सही न हो पाने के कारण लोगो को मायूस होना पड़ा। इसके बाद वाहनों को हैदलपुर व अल्हागंज के मार्ग होते हुए वापस जाना पड़ा। पुल की मरम्मत का काम शाम तक जारी रहा। दरअसल बरसात की वजह से पैंटून पुल के पास एप्रोच रोड के पास मिट्टी खिसक गई थी लेकिन वाहनों का आवागमन फिर भी जारी था। रविवार मिट्टी का भारी हिस्सा अचानक धंस गया। इससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। हालांकि देर शाम दुरूस्त करने का काम शुरू कर दिया गया। जिस पर देर रात पुल दुरूस्त होने पर आवागमन शुरू कर दिया गया।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: स्मैक बरामदगी में आरोपों से घिरे कटरा इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

 

ताजा समाचार

लखीमपुर में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी: आंगनबाड़ी वर्कर के साथ CDPO भी जांच के घेरे में, कोर्ट के आदेश पर FIR
Kanpur: सीएसजेएमयू की ओर से चलाया गया निःशुल्क टीकाकरण अभियान, 76 किशोरियों को लगाई गई सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन
मुरादाबाद : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार...रिएल एस्टेट कारोबारी के घर में की थी लूट 
Infosys ने सीईओ सलिल पारेख के लिए 51 करोड़ रुपये के ईएसओपी अनुदान को दी मंजूरी 
लखीमपुर: खेलने के दौरान पानी से भरी बाल्टी में गिरा 2 साल का मासूम, पल भर में बुझ गया घर का चिराग
Kanpur: एक इंजेक्शन से दूर होगी खून की कमी, GSVM के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में खुला डे-केयर एनीमिया वार्ड, पीड़ित महिलाओं की होगी पूरी देखभाल