मुरादाबाद : 95.63 फीसदी अंक पाकर प्रज्ञा टॉपर, किया सम्मानित
साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कालेज में परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का आयोजन
मुरादाबाद, अमृत विचार। साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कालेज में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरित हुआ। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जिसे पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिले उठें। कार्यक्रम का प्रारंभ समाजसेविका सपना अग्रवाल ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए आगे भी मेहनत और लगन से अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इसके बार 95.63 फीसदी अंक प्राप्त कर इस बार टॉपर रही छठीं की प्रज्ञा गुप्ता को सम्मानित किया।
वहीं विभिन्न विषयों में 100 प्रतिशत अंक पाने वाली सातवीं की भावना पालीवाल, नौवीं की तनवी, ग्यारहवीं की विदुषी भटनागर को भी सम्मानित किया। बेस्ट स्टूडेंट्स का अवार्ड कक्षा 10 की अनुष्का बंसल को मिला। खेल प्रतियोगिताओं में स्कूल का नाम रोशन करने वाली कक्षा 12 की जानवी मदान (बैडमिंटन) व कक्षा आठवीं की आकांक्षा चौधरी (ताइक्वांडो) को ट्राफी दी गई। आलराउंडर छात्राओं में कक्षा नौ की सोनाक्षी माथुर, कनक सक्सेना, स्नेहा रूहेला, तीशा भोला को शील्ड दी गई साथ ही विषय टापर बेस्ट हाऊस अवार्ड, बेस्ट हाऊस कैप्टन, बेस्ट हाऊस वाइस कैप्टन और कैबिनेट मेम्बरर्स को भी सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य अर्चना साहू ने विद्यार्थियों से परिजनों का कहना मानने और मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की। कार्यक्रम में प्रबंधक सुशील साहू, गौरांग साहू, शिक्षिका शैलजा रस्तोगी, निमित जायसवाल, सिम्मी कंसल प्रीति खन्ना, अंजना अग्रवाल, अनीता गुप्ता, श्वेता गुप्ता, मयूरी वाषर्णेय, नीतू सिंह, पूजा भटनागर, दिव्यांशी, मिनी बजाज, सुनीता सक्सेना, आलोक अग्रवाल, अनूप शर्मा, गोपाल मेहरोत्रा, प्रियंक अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
प्राथमिक विद्यालय चंगेरी में परीक्षाफल घोषित, सफल बच्चों और अभिभावकों को किया सम्मानित
मुरादाबाद। प्राथमिक विद्यालय चंगेरी में शुक्रवार को परीक्षाफल की घोषणा की गई। जो बच्चे कक्षा में बेहतर स्थान प्राप्त किए उनके अभिभावकों को भी बुलाया गया। बच्चों के साथ उन्हें भी सम्मानित किया गया। बच्चों को पानी की बोतल और कॉपी देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक खिलेंद्र ने बताया कि पिछले पांच वर्षो से लगातार चली आ रही परंपरा के अनुसार हर महीने के अंतिम दिवस में जो बच्चे उस महीने में जन्मे होते हैं उनका जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाकर उपहार दिए जाते हैं। इस क्रम में आज सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा कक्षा पांच के बच्चों को आज अंतिम विदाई पार्टी में हलवा, पूरी स्कूल की तरफ से खिलाया गया। उन्होंने अभिभावकों से नए सत्र के लिए अधिक से अधिक प्रवेश प्राथमिक विद्यालय चंगेरी में ही कराने का अनुरोध किया।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : निकाय व लोकसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत से जीतेगी पार्टी-महामंत्री वरूण गोयल