जिला कबड्‌डी चैंपियनशिप : पुरुष वर्ग में स्टेडियम और महिला वर्ग में पुलिस लाइन बनी विजेता

जिला कबड्‌डी चैंपियनशिप : पुरुष वर्ग में स्टेडियम और महिला वर्ग में पुलिस लाइन बनी विजेता

बांदा,अमृत विचार। जिला कबड्‌डी चैंपियनशिप अंतर्गत महिला व पुरुष के दो अलग-अलग फाइनल कबड्‌डी मैच आयोजित हुए। पुरुष मैच में स्टेडियम बांदा ने पुलिस लाइन को पराजित कर दिया। मैदान में उतरी पुलिस लाइन महिला टीम ने पुरुष मैच की हार का बदला महिला टीम से लेते हुए मैच में उसे हराकर हिसाब बराबर कर लिया।

राइफल क्लब के मैदान में जिला कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन समाजसेवी नितिन द्विवेदी ने कराया। प्रतियोगिता का सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कबड्‌डी प्रतियोगिताओं में पुरुष वर्ग से 11 टीमों स्टेडियम बांदा, बिसंडा, स्वराज क्लब, पुलिस लाइन, कमासिन, भागवत प्रसाद एकेडमी, बदौसा, कृषि विश्वविद्यालय, छनेहरा और जरैली कोठी की टीमों ने प्रतिभाग किया, जबकि महिला वर्ग से दो टीमों स्टेडियम बांदा व पुलिस लाइन बांदा टीमों ने हिस्सेदारी की। 

पुरुष वर्ग का फाइनल मैच स्टेडियम बांदा और पुलिस लाइन बांदा के बीच खेला गया, जिसमें स्टेडियम बांदा ने पुलिस लाइन बांदा पर भारी पड़ते हुए मैच 25-10 के अंतर से जीतने में कामयाबी हासिल की। दूसरा मैच महिला वर्ग से स्टेडियम बांदा व पुलिस लाइन बांदा के मध्य हुआ। इस मैच में पुलिस लाइन बांदा की महिला टीम स्टेडियम बांदा की टीम पर भारी पड़ी और पुलिस लाइन महिला टीम ने यह मैच जीतकर पुलिस लाइन पुरुष वर्ग की टीम की हार का बदला ले लिया। पुरुष वर्ग में बेस्टर रेडर का पुरस्कार शुभम सिंह को मिला, जबकि महिला वर्ग में बेस्ट डीफेंड नेशनल प्लेयर अलशिफा मंसूरी व बेस्ट रेडर का पुरस्कार प्रियंका यादव को मिला। 

पुरुष वर्ग में स्टेडियम बांदा की विजेता टीम को 11 हजार व पुलिस लाइन बांदा की उपविजेता टीम को 7100 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। इसी तरह महिला वर्ग में विजेता टीम पुलिस लाइन बांदा को 5100 रुपये व स्टेडियम बांदा उपविजेता टीम को 3100 रुपये पुरस्कार से नवाजा गया। कबड्‌डी प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में कबड्‌डी जिला सचिव झांसी रूप प्रेम सिंह समेत युवा साथी अंकित कुशवाहा भागवत प्रसाद बांदा, कनक सिंह, शशांक शेखर सिंह, सुल्ली महराज, अनमोल द्विवेदी, अभय प्रताप सिंह व राहुल द्विवेदी समेत तमाम लोगों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।


ये भी पढ़ें - बांदा में चोरों के हौसले बुलंद, रातभर में सात दुकानों में चोरी का प्रयास, एक से ले गए नकदी और सामान

ताजा समाचार

बहराइच : लापता छात्रा का तालाब में उतरता मिला शव, हत्या की आशंका
Prayagraj News : भाजपा नेता ने पुलिसकर्मियों पर लगाया पिटाई करने का आरोप
Kanpur में अलाव तापने से घर में लगी आग: दमघोटू धुएं से महिला व बच्चे हुए बेहोश, दमकलकर्मियों ने तीनों को बाहर निकालकर पाया काबू
School closed in UP: बच्चे हुए खुश, दो दिनों के लिए बढ़ी छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल...
उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं