राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के कढ़ते मामलों को लेकर आपात बैठक 

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के कढ़ते मामलों को लेकर आपात बैठक 

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच स्थिति की समीक्षा के लिए गुरुवार को आपात बैठक की। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यहां संवाददाताओं से कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड को लेकर घबराहट की स्थिति नहीं है, लेकिन हम दिल्ली और अन्य राज्यों में भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

उन्होंने कहा  हमने स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक की। हमने सभी अस्पतालों को कोविड-19 से निपटने के लिए अलर्ट पर रखा है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। भारद्वाज ने कहा कि कोविड की स्थिति से निपटने के लिए हाल ही में मॉक ड्रिल की गयी थी।

मुख्यमंत्री शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा , हम अलर्ट हैं। अगर हमें उस स्थिति में और लक्षण मिलते हैं तो हम तैयारियों को और बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना वायरस की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है तथा आने वाली स्थिति के अनुसार इस पर दिशानिर्देश जारी करेगी। सरकार कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के साथ ही इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए ठोस कदम उठा रही है। 

ये भी पढ़ें : राजनीतिक विवाद के बीच FSSAI ने दी दही पर क्षेत्रीय नामों के लेबल की अनुमति 

ताजा समाचार

प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में  
प्रतापगढ़ : आतंकी हमले के विरोध में भाजयुमो ने जताया आक्रोश,दी श्रद्धाजंलि