मुरादाबाद: न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे गए पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक
पुलिस ने कोर्ट में कुशांक की हत्या से जोड़ा अपहरण के आरोपी का तार
1.jpg)
मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। कुशांक हत्याकांड में पूर्व प्रमुख की भूमिका उजागर होने के बाद पुलिस कानूनी रूप से ललित कौशिक को घेरने में जुट गयी है। घर में अवैध मैगजीन रखने के आरोपी भाजपा नेता को मंगलवार को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
महानगर में रामगंगा विहार निवासी व स्पोर्ट्स सामान के कारोबारी कुशांक गुप्ता की 12 जनवरी 2022 की रात गोली मारकर हत्या की गई। 14 माह बाद हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मूंढापांडे ब्लाक के पूर्व प्रमुख ललित कौशिक को मुख्य अभियुक्त बताया। पुलिस के मुताबिक कुशांक की हत्या का पूरा तानाबाना ललित कौशिक ने रचा था। ललित, के खूनी खेल का भंडाफोड़ तब हुआ, जब सोमवार को हरथला निवासी खुशवंत सिंह उर्फ भीम ने हत्या का राज 14 माह बाद उगला। पुलिसिया पूछताछ में खुशवंत सिंह ने स्वीकारा कि कुशांक को मौत के घाट उतारने की योजना भाजपा नेता ने बनाई। योजना के तहत ब्लाक प्रमुख के इशारे पर शूटर को साथ लेकर खुशवंत घटना स्थल के पास पहुंचा।
मौका पाते ही शूटर ने कुशांक के सिर में गोली मारी। घटना स्थल के पास से खुशवंत व शूटर एक ही बाइक पर सवार होकर भागे। हरथला से आगे कांठ रोड पर शूटर को बाइक सौंप खुशवंत घर लौट आया। कुशांक हत्याकांड में ललित कौशिक की भूमिका उजागर होने के बाद सिविल लाइंस पुलिस पूर्व प्रमुख को कानूनी रूप से घेरने में जुट गई। हत्याकांड के पर्दाफाश के महज दो दिन पूर्व अपहरण के आरोप में जेल भेजे गए कौशिक को पुलिस ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनिंदर पाल सिंह की कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र प्रस्तुत करते हुए कहा कि कुशांक हत्याकांड से जुड़े कई सुराग ललित कौशिक से मिल सकते हैं। अपहरण व हत्या के आरोपी को रिमांड पर देना जरूरी है।
कोर्ट ने आरोपी ललित कौशिक को 11 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि कुशांक के शूटर की तलाश शेष है। चूंकि हत्या की पूरी साजिश ललित ने रची थी। ऐसे में शूटर के बावत ठोस जानकारी वह दे सकते हैं। ललित को जल्द ही पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी हो रही है।
संतोष पंधारी हत्याकांड की भी होगी जांच
डेढ़ माह पहले 11 फरवरी को दिल्ली रोड पर सरेशाम गोली मारकर मौत के घाट उतारे गए विहिप नेता संतोष पंधारी की हत्या में पूर्व ब्लाक प्रमुख की संलिप्तता की भी जांच होगी। फिलहाल पुलिस ने संतोष पंधारी हत्याकांड में नगर निगम के संविदाकर्मी रजत शर्मा को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया था। हत्यारोपी फिलहाल जेल में है। एसएसपी हेमराज मीना ने माना कि वारदात में पूर्व ब्लाक प्रमुख के संलिप्त होने की आशंका है। पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान पंधारी हत्याकांड के बावत भी पूर्व प्रमुख व भाजपा नेता से पूछताछ होगी। पता चला है कि विहिप नेता को गोली मारने का आरोपी रजत शर्मा मूंढापांडे ब्लाक के पूर्व प्रमुख का करीबी है।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: रेलवे जीएम ने मंडल के पहले कार्गो टर्मिनल का किया शिलान्यास