आजमगढ़: डीएम ने की सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक, PM जन धन योजना को लेकर बैंक अधिकारियों को दिए निर्देश

अमृत विचार, आजमगढ़। जिले में स्थित कलेक्ट्रट सभागार में मंगलवार को डीएम विशाल भारद्वाज ने अधिकारियों के साथ सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक की। वहीं एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के अंतर्गत जिले में चार ऋण आवेदन स्वीकृत कर वितरित किये जा चुके है। इसके अलावा तीन आवेदन बैंक स्तर पर लंबित है। बता दें कि एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड नाबार्ड द्वारा संचालित किया जा रहा है।
समीक्षा बैठक के दौरान डीएम विशाल भारद्वाज ने नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक को निर्देश दिया कि योजनान्तर्गत बैंक स्तर पर लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाये। वहीं समीक्षा में पाया गया कि दिसंबर 2022 तक आजमगढ़ जिले में वित्तीय समावेशन योजना के अंतर्गत कुल 2036552 खाते खोले गए हैं, जिसमें 1726360 खाते ही सक्रिय पाए गए, जो की कुल खातों का 84.77 प्रतिशत ही है। जिसको लेकर डीएम ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि सभी बैंक जन धन योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक खाता खोलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करें। इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के पात्र लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा डीएम विशाल भारद्वाज ने जिला ऋण योजना के अंतर्गत सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को तिमाही स्तर पर समीक्षा करते हुए इस वर्ष शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने का निर्देश दिया। साथ ही स्वीकृत आवेदन पत्रों के सापेक्ष शत-प्रतिशत आवेदकों को लोन दिए जाने का भी निर्देश दिया। वहीं प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर नीधि योजना की समीक्षा करते हुए डीएम ने सभी बैंकर्स को अपनी शाखाओं को निर्देश देने के साथ-साथ लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और उद्यमी मित्र पोर्टल पर अपडेट करने की भी बात कही, जिससे जिले की प्रगति में और सुधार हो सके।
डीएम ने सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को निर्देश देते हुए कहा कि अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय को समय से आंकड़े उपलब्ध कराया जाए। वहीं इस दौरान डीएम ने अच्छा काम करने वाले बैंकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: अतीक अहमद की सजा पर बोले एडीजी कानून-व्यवस्था, कहा- जीरो टॉलरेंस की नीति पर हो रही कार्रवाई