हल्द्वानी: मुफ्त कमरा मांग रहा था छात्रसंघ सचिव, पहुंचा सलाखों के पीछे

हल्द्वानी, अमृत विचार। होटल में मुफ्त कमरा न मिलने पर हंगामा करना छात्रसंघ सचिव को भारी पड़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को पता चला कि छात्रसंघ सचिव निहित नेगी वही वारंटी है, जिसे पुलिस कई महीनों से तलाश रही थी। आनन-फानन में पुलिस ने निहित को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि सोमवार रात सूचना मिली थी कि कुछ युवक नैनीताल रोड स्थित एक होटल में हंगामा काट रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को होटल मैनेजर ने बताया कि निहित नेगी अपने आप को एमबीपीजी कॉलेज का छात्रसंघ सचिव बता रहा था।
निहित अपने पांच-छह साथियों के लिए मुफ्त में कमरों की मांग कर रहा था और मना करने पर उसने अपने साथियों के साथ हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि उसने होटल कर्मियों को धमकाया भी। जिसके बाद पुलिस छात्र नेता और साथियों को कोतवाली ले आई। पूछताछ में पता चला कि छात्र नेता पर वर्ष 2020 में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज है। इसी साल मार्च में उसके खिलाफ वारंट जारी हुआ था। पुलिस ने वारंटी छात्र नेता निहित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।