राहुल का कंफ्यूजन कांग्रेस पार्टी को बंगाल की खाड़ी में डुबाकर रहेगा :अनिल राजभर
.jpg)
अमृत विचार, गोंडा। प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। राहुल से बंगला खाली कराए जाने के सवाल पर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बंगला संसद सदस्यों के लिए होता है, पूर्व सदस्य के लिए नहीं। आप गांधी परिवार में पैदा हो गए इसलिए खास नहीं हैं। भाजपा तो राहुल से नैतिकता की उम्मीद कर रही थी कि वह स्वेच्छा से बंगला खाली कर देंगे लेकिन वह तो राजनीति करने लगे। सावरकर पर राहुल के बयान को लेकर मंत्री अनिल राजभर ने राहुल गांधी को कंफ्यूज नेता बताया और कहा कि कहा कि राहुल का कंफ्यूजन कांग्रेस पार्टी को बंगाल की खाड़ी में डुबाकर रहेगा।
प्रदेश के कैबिनेट और जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर मंगलवार को जिला योजना की बैठक में शामिल होने गोंडा पहुंचे थे। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 में संचालित विकास योजनाओं के लिए 451 करोड़ रुपये के बजट पर मुहर लगाई गई। पत्रकारों से बात करते हुए प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा सिर्फ गांधी परिवार में पैदा होने से कोई खास नहीं हो जाता। राहुल गांधी नें नैतिकता होती तो सांसदी जाने के बाद वह खुद सरकारी बंगला खाली कर देते। लेकिन नैतिकता के बजाय वह राजनीति करने लगे। सावरकर पर दिए गए बयान पर भी मंत्री राजभर वे राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया और कहा कि राहुल गांधी कंफ्यूज हैं और उनका यह कंफ्यूजन कांग्रेस पार्टी को बंगाल की खाड़ी में डुबाकर रहेगा।
इस दौरान सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, करनैलगंज विधायक अजय सिंह, कटरा विधायक बावन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, सांसद गोंडा प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा, सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि संजीव सिंह, मनकापुर विधायक प्रतिनिधि वेद प्रकाश दूबे समेत अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अयोध्या: अयोध्या में होते हैं साल में चार मेले, लेकिन कोई स्थायी कंट्रोल रूम नहीं