स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर फिर साधा निशाना, कहा- पहली बार नहीं किया पिछड़ों का अपमान

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर फिर साधा निशाना, कहा- पहली बार नहीं किया पिछड़ों का अपमान

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को राहुल गांधी पर एक बार फिर हमला करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दलित समुदायों का अपमान किया है। ईरानी ने इतना ही नहीं कहा,  ईरानी ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रपति को भी नहीं बख्शा और गांधी परिवार के निर्देशों का पालन करने के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की।

ये भी पढ़ें - PM मोदी के खिलाफ 30 मार्च को देशभर में पोस्टर लगाएगी ‘आप’

वहीं ओबीसी के बारे में राहुल गांधी की शर्मनाक टिप्पणी को पूरा देश देख रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का राजनीतिक मनोविकार पूरे प्रदर्शन पर है तथा वह झूठे और देश-विदेश में झूठ बोलने के आदी हो गये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने सार्वजनिक रूप से दावा किया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करेंगे और उनकी छवि खराब करेंगे।

उन्होंने कहा, “ मोदी की छवि खराब करने के लिए उन्होंने (राहुल गांधी) देश, विदेश और संसद में झूठ बोला। यह वह व्यक्ति है जो शीर्ष न्यायालय के सामने अपनी नाक रगड़ कर माफी मांगता है और आज कायर नहीं होने का नाटक करता है।” गौरतलब है कि मई 2019 में श्री राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अपने 'चौकीदार चोर है' वाले तंज के लिए उच्चतम न्यायालय में बिना शर्त माफी मांगी थी।

ये भी पढ़ें - सलमान खुर्शीद ने कहा- हमें विश्वास है कि कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से हम बहुत जल्द राहुल गांधी को देखेंगे संसद में  

ताजा समाचार

केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली में 80 हजार और लोगों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन
मनौना धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को पीटा, गाड़ी की किस्त न जमा करने पर फाइनेंस कंपनी की दबंगई
लखनऊ के लखनऊ यूनिवर्सिटी में आपका स्वागत है...विश्वविद्यालय मना रहा 104 वा स्थापना दिवस
महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के बागी नेता शिवसेना में शामिल
पाकिस्तान : इमरान खान की रिहाई के लिए प्रदर्शन, इस्लामाबाद में सड़कों पर उतरे हजारों समर्थक
Kanpur: सपा विधायक नसीम सोलंकी चुनाव जीतने के बाद जेल में बंद पति इरफान से मिलने पहुंची, बोली- दो साल से जीवन में रात, अब दिन हो गया...