रामनगर: ड्यूटी में कोताही तो समझो बर्खास्तगी भी तय      

आईजी कुमाऊं ने की पुलिस से वीडियो कांफ्रेंस

रामनगर: ड्यूटी में कोताही तो समझो बर्खास्तगी भी तय      

 रामनगर, अमृत विचार। तीन दिवसीय  जीसमिट के लिए सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा अगर जरा भी कोताही बरती तो उसपर गाज गिरना तय है। यह बात रविवार को आईजी कुमाऊं डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे ने राजकीय महाविद्यालय के सभागार में पुलिस कर्मियों से वीडियो ब्रीफिंग के दौरान कही।

उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही की गई तो संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ ही उसे सस्पेंड भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यहां जी 20 समिट हो रहा है जिसमें कई देश व विदेश के डेलिगेट्स भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीरो  टोरोलेंस  के तहत ड्यूटी पुलिसकर्मियों को करनी होगी।

डॉ भरणे ने बताया कि नैनीताल जनपद एवं उधम सिंह नगर जनपद सहित दोनों जिलों के करीब 2,000 से अधिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। जिन-जिन मार्गो से इस बैठक में भाग लेने वाले डेलिकेट से गुजरेंगे उन सभी स्थानों को सीसीटीवी कैमरे से आच्छादित किया गया है।  मेहमानों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक ना इस विषय पर खास सतर्कता की जरूरत है। इस दौरान एसएसपी पंकज भट्ट, सीओ बीएस भाकुनी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी समेत विभिन्न जनपदों से आये पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।