बहराइच: आशा बहू और संगिनी ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
पयागपुर/ बहराइच, अमृत विचार। क्षेत्र की आशा बहू और संगिनी ने सीएचसी में रविवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी का कहना है कि अधीक्षक द्वारा उन सभी का बाउचर नहीं जमा किया जा रहा है। जिसके चलते उनका वेतन नहीं भेजा जा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर परिसर में रविवार को क्षेत्र की आशा बहू और आशा संगिनी एकत्रित हुईं। सभी ने छह बिंदुओं की समस्याओं को लेकर चर्चा की। इसके बाद महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी आशा बहुओं ने आरोप लगाया कि बिल वाउचर सीएचसी अधीक्षक विकास वर्मा द्वारा जमा नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते सभी आशाओं का जनवरी और फरवरी माह का मानदेय भुगतान जिले से नहीं हुआ है। ऐसे में परिवार का खर्च नहीं चल पा रहा है।
सभी आशाओं ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। बैठक में तय हुआ कि सभी अपनी मांगों को लेकर 26 अप्रैल को इको गार्डन में प्रदेश स्तरीय धरना देंगे। इसके लिए अधिक से अधिक आशा बहू और संगिनी को लखनऊ पहुंचने पर बल दिया।
ये भी पढ़ें - बहराइच: पेड़ के नीचे दबकर ग्रामीण की हुई मौत, ठेकेदार फरार