रायबरेली: तीन दिन में दूसरी बार किराना दुकान से चार लाख की चोरी, पुलिस कर रही है जांच
सलोन (रायबरेली) अमृत विचार। चोरों ने तीन दिन के अंदर किराना व्यवसाई की दुकान में दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।किराने की दुकान में ताबड़तोड़ हुई चोरी की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं पुलिस चोरों को पकड़ने के बजाए व्यवसाई को ही शक भरी निगाहों से देख रही है। मौके पर फारेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कराई गई है।
कस्बे के मानिकपुर मार्ग स्थित एक प्राइवेट स्कूल के बगल किराने की दुकान है। किराना व्यवसाई शुक्रवार की रात दुकान बंद करके घर चला गया। इसी बीच छत के सहारे दुकान में घुसे चोरों ने पान मसाला एवं गल्ले में रखे दस से बारह हजार रुपये नगदी चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। किराना व्यवसाई दिलीप गुप्ता निवासी मोहम्मदबाद ने बताया कि 22 मार्च की रात चोरों ने लगभग तीन लाख रुपये नगदी की चोरी की थी।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गईं। शुक्रवार कि शाम दुकान बंद करके घर चला गया। अज्ञात चोरों ने बड़ी मात्रा में पान मसाला,सिगरेट समेत एक लाख के समान और नगदी पार की है। पुलिस ने उच्चाधिकारियो की फटकार के बाद फारेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल कराई है।कार्यवाहक कोतवाली इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बताया चोरी की घटना के जांच लिए फारेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है।तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: युवा सपाइयों ने पार्टी कार्यालय पर दिया धरना, पूर्व MLC पर कार्रवाई की मांग