अतीक अहमद के नाबालिग बेटों के गायब होने का खुला राज, पुलिस ने किया यह बड़ा दावा

प्रयागराज। अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों को लेकर एक महीने से हो रही खोजबीन अब समाप्त हो गई है। धूमनगंज पुलिस ने कोर्ट को बताया कि उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे राजरूपपुर स्थित बाल संरक्षण गृह में ही हैं। लगभग प्रतिदिन मामले की सुनवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में हो रही थी और कई बार आख्या मंगवाई गई, लेकिन रिपोर्ट स्पष्ट नहीं दी जा रही थी।
इस पर थाना प्रभारी के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी हुआ, तब यह स्पष्ट रिपोर्ट भेजी गई है। मालूम हो कि गत 17 मार्च को धूमनगंज थाना इंचार्ज को कोर्ट की तरफ से सख्त आदेश दिया गया था कि दोनों नाबालिग बेटों को कहां रखा गया है? यह स्पष्ट रूप से बताते हुए विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। नहीं तो यह कोर्ट की अवमानना मानी जाएगी।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार गौतम ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के प्रार्थना पत्र पर धूमनगंज थाने की आख्या का अवलोकन करने के बाद उसे पत्रावली पर रखे जाने का आदेश दिया। शाइस्ता के अधिवक्ता ने तर्क दिया कि रिपोर्ट का अवलोकन करने के पश्चात विधिक स्थिति के संबंध में न्यायालय के समक्ष तर्क प्रस्तुत किया जाएगा, इसलिए मामले की सुनवाई आगामी 27 मार्च को निश्चित की गई है।
गौरतलब है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने 27 फरवरी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें धूमनगंज पुलिस पर यह आरोप लगाया गया था कि वह उनके दोनों बेटों एजम और आबान को गैर कानूनी ढंग से उठा ले गई है।