हल्द्वानीः 17.15 ग्राम स्मैक और देशी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने एक युवक को स्मैक से साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा किया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात पुलिस तिकोनिया से रोडवेज बस स्टेशन के बीच गश्त कर रही थी तभी एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखाई दिया। पूछने पर युवक भागने लगा, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा। तलाशी लेने पर युवक के पास से 17.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक नेगी निवासी अल्मोड़ा बताया।
यह भी पढ़ें- रुद्रपुरः हल्द्वानी में तैनात राज्य कर अधिकारी की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा
वहीं, पुलिस ने देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 52 पव्वे बरामद हुए हैं। मंडी चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति आईटीआई के पास शराब बेच रहा है। जिस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी किशन लाल निवासी तल्ली हल्द्वानी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास एक कट्टा मिला, जिसमें 52 पव्वे देशी मसाला गुलाब मार्का के बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः यूथ कांग्रेस ने फूंका सीएम का पुतला, सरकार के कार्यकाल को बताया निराशाजनक