बहराइच: घर में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, चार माह पूर्व ही हुई थी शादी

बहराइच: घर में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, चार माह पूर्व ही हुई थी शादी

बहराइच, अमृत विचार। जिले के कुंडासर गांव में नव विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला। मायके के लोगों की सूचना पर नायब तहसीलदार और प्रभारी निरीक्षक पुलिस के साथ गांव पहुंचे। पुलिस ने महिला का शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मायके के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के नौगईया गांव निवासी हसरातुन निशा पत्नी शरीफ ने फखरपुर थाने में तहरीर दी। महिला का कहना है कि चार माह पूर्व 20 नवंबर को उसने अपनी बेटी आफरीन बानो का विवाह कुंडासर के मजरा गुलाल पुरवा गांव निवासी तसव्वर अली के साथ किया था। महिला का कहना है कि विवाह के समय हैसियत के मुताबिक दहेज दिया। इसके बाद भी ससुराल के लोग बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। 

बुधवार रात 11 बजे बेटी की ससुराल के लोगों ने दहेज के लिए गला दबाकर हत्या कर दी। विवाहिता के मौत की जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा, नायब तहसीलदार अल्पिका वर्मा पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौके की वीडियो ग्राफी कराई गई है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जायेगी।

खेत गिरवी रख की शादी
बेटी की मौत के बाद फफकते हुए मां हसरातुन्न निशा ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। ऐसे में बेटी का विवाह उसी को करना पड़ा। बेटी ससुराल में सही सलामत रहे, इसके लिए उसने अपनी खेत गिरवी रख दी। फिर दहेज का सामान दिया। इसके बाद भी सभी ने बेटी को मार डाला।

यह भी पढ़ें:-PMFBY: बिना कंपनी कैसे बीमित होंगी खरीफ की फसलें, मार्च तक बीमा कंपनियों का टेंडर, अप्रैल से होगी बोआई