लखनऊ: आईटीएफ वर्ल्ड टूर का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया उद्घाटन
.jpg)
अमृत विचार, लखनऊ। आईटीएफ वर्ल्ड टूर अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूनार्मेंट उद्घाटन आज उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है कि यहां पर टेनिस के बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं। अपर मुख्य सचिव खेल और यूपीटीए के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने कहा कि इस टूर्नामेंट की खास बात ये है कि इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 32 के मुख्य ड्रा में 16 खिलाड़ी भारत के हैं। यह देश और प्रदेश के टेनिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का स्वागत किया।
आईटीएफ वर्ल्ड टूर के क्वालिफाइंग दौर में उत्तर प्रदेश के यश चौरसिया ने मंगलवार को भी अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा और मुख्य ड्राॅ में जगह बना ली। यश चौरसिया ने आज बेलजियम के रोमेन फॉकन को कड़े मुकाबले में 6-7(5), 6-3, 10-4 में पराजित कर देश का नाम रोशन किया।
क्वालिफाइंग के तीसरे दौर के अन्य मुकाबलों में भारत के ऋषभ अग्रवाल, फैसल कमर, अभिनव संजीव शानमुगम, राघव जयसिंघानी और माधविन, कोरिया के वूबिन शिन, नीदरलैंड्स के स्टिन पेल ने भी मुख्य ड्राॅ में जगह बना ली है। बारिश के चलते आज मुख्य ड्राॅ के दो मुकाबले ही खेले जा सके। शीर्ष वरीयता प्राप्त वियतनाम के नैम होंग ने अमरीका के डाली ब्लैंच को सीधे सेट में 7-6(3),6-3 से हरा कर दूसरे दौर मे जगह बना ली। एक अन्य मैच में यूक्रेन के एरिक वैनशेलबोइम ने दूसरे दौर में जगह बना ली है। इस मैच में उनके प्रतिद्वंदी स्पेन के डेविड पेरेज सैंज पहले गेम के बाद ही रिटायर हो गए।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: कल देखा जाएगा रमजान का चांद, रोजे रखने की होगी शुरुआत