लखनऊ में तेज हवाओं के साथ हो रही जोरदार बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता

लखनऊ में तेज हवाओं के साथ हो रही जोरदार बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार दोपहर के बाद अचनाक मौसम बिगड़ गया और चारों तरफ काले बादलों ने ढेरा जमा दिया। मौसम में अचानक बदलाव के चलते राजधानी में तेज हवाओं और आसमान में गड़गड़ाहट के साथ जोरदार बरिश हो रही है।

38

बारिश के साथ चल रही तेज हवाओं ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कई जिलों में आज मंगलवार की रात को बारिश होने की संभावना है।  बता दें लगातार दूसरे दिन राजधानी लखनऊ में बारिश हो रही है। मंगलवार सुबह से लेकर दोपहर तक मौसम पूरी तरह साफ रहा लेकिन शाम होते ही काली घटाएं घिर आईं और तेज बारिश शुरू हो गई। हालांकि मौसम विज्ञान विभाग ने 57 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

वहीं लखनऊ में भारी बारिश को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। लखनऊ प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने की सलह दी है। 

 

यह भी पढ़ें:-मिर्जापुर: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल से शुरू होगा विंध्याचल नवरात्र मेला, विदेशी फूलों से सजा मां का दरबार