Breaking News: नेहरू महाविद्यालय बांदा के प्रवक्ता की सड़क हादसे में मौत

Breaking News: नेहरू महाविद्यालय बांदा के प्रवक्ता की सड़क हादसे में मौत

अमृत विचार, चित्रकूट। पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के प्रवक्ता की सड़क हादसे में मौत हो गई। रविवार रात कर्वी में उनको एक निजी बस ने कुचल दिया। घटना से परिजन बदहवास हो गए। 

चित्रकूट जिले के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंद्रगहना निवासी नरेंद्र सिंह (35) पुत्र रामशिरोमण पटेल  बांदा में पंडित जवाहरलाल महाविद्यालय में प्रवक्ता थे। बताया जाता है कि वह रविवार को किसी काम से बाहर गए थे। रात में लौटे तो कर्वी में कहीं खड़ी अपनी बाइक को उठाकर वह घर जा रहे थे। तहसील कार्यालय के सामने किसी निजी बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और नरेंद्र को कुचलती हुई निकल गई लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

इस हादसे की जानकारी जैसे ही घर पहुंची रोना पीटना मच गया। युवा नरेंद्र के एक पुत्र है। घटना के बाद से पत्नी ममता का रोरोकर बुरा हाल है। नरेंद्र की कुछ महीने पहले ही महाविद्यालय में नौकरी लगी थी। वह शिक्षा विषय के प्रवक्ता थे।


ये भी पढ़ें - सलमान खान को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के खिलाफ दर्ज की FIR

ताजा समाचार