रुद्रपुर: कुत्ता पालने के शौकीनों को अब नगर निगम से लेना होगा लाइसेंस

रुद्रपुर, अमृत विचार। बरेली और हैदराबाद शहर में कुत्तों के काटने से बच्चों मौत होने के बाद से नगर निगम भी सजग हो गया है। इसके लिए बोर्ड बैठक में डॉग लाइसेंस के लिए नियमावली बनाने को प्रस्ताव पास किया गया है। अब शहर में कुत्ता पालने के शौकीनों को पहले नगर निगम से लाइसेंस लेना जरूरी होगा।
वहीं कुत्ते को रोटी-बिस्कुट खिलाने वाले और फंडिंग लेने वाले एनजीओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पास किया गया। मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बैठक में कहा कि शहर में भी कुत्तों के काटने के मामले सामने आने के बाद बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पास किया गया है।
साथ ही कहा गया कि इस नियमावली के बन जाने और लागू होने के बाद अगर कोई भी व्यक्ति कुत्ता पालता है तो उसे नगर निगम से लाइसेंस लेना होगा। इसके अलावा बैठक में ऐसे एनजीओ को भी चिह्नित करने का निर्णय लिया जो कुत्तों को रोटी-बिस्कुट देने निकलते हैं।
साथ ही ऐसे एनजीओ को पत्र भेजकर उनके द्वारा वैक्सीनेशन कराने और बंध्याकरण कराने का भी निर्णय लिया गया। ताकि शहर में कुत्तों की बढ़ती तादात व कुत्तों के काटने के मामलों को समय रहते रोका जा सके।