ब्रिटिश सरकार ने की घोषणा, मोबाइल फोन में लगेगी प्राणघातक परिस्थितियों की चेतावनी देने वाली प्रणाली

ब्रिटिश सरकार ने की घोषणा, मोबाइल फोन में लगेगी प्राणघातक परिस्थितियों की चेतावनी देने वाली प्रणाली

लंदन। ब्रिटिश सरकार ने घोषणा की है कि गंभीर मौसमी परिस्थितियों सहित प्राणघातक परिस्थितियों के लिए नयी सार्वजनिक चेतावनी प्रणाली का परीक्षण करने के लिए ब्रिटेन में अगले महीने से प्रत्येक मोबाइल फोन पर सायरन जैसी चेतावनी भेजी जाएगी। 

इस प्रणाली का परीक्षण करने के लिए पूरे ब्रिटेन में रविवार, 23 अप्रैल की शाम को चेतावनी जारी की जाएगी, जिसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को उनके मोबाइल फोन पर संदेश प्राप्त होगा। सरकार ने बताया कि नयी आपात चेतावनी का उपयोग बिरले ही किया जाएगा और यह तभी भेजा जाएगा जब लोगों के जीवन को तत्काल कोई खतरा हो, ऐसे में संभव है कि लोगों को महीनों या वर्षों तक कोई चेतावनी प्राप्त ना हो। 

हालांकि, अभी तक आतंकवादी खतरों की चेतावनी को इस प्रणाली में शामिल नहीं किया गया है लेकिन इसे भविष्य में प्राणघातक घटनाओं की सूची में शामिल किया जा सकता है। कैबिनेट अधिकारी मंत्री ओलिवर डावडेन ने कहा, ‘‘हम नयी आपात चेतावनी प्रणाली के माध्यम से अपनी राष्ट्रीय क्षमता को बेहतर बना रहे हैं, ताकि बाढ़ से लेकर जंगल में आग लगने सहित तमाम खतरों से निपटा जा सके।’’

ये भी पढ़ें:- Pakistan: बढ़ रही इमरान खान की मुश्किलें, पीटीआई अध्यक्ष समेत नेताओं के खिलाफ आतंकवाद का मामला दर्ज

ताजा समाचार

बाराबंकी : 6 महीने से 1098 मजदूरों को नहीं मिला मेहनताना, चार करोड़ की मजदूरी बकाया, पलायन करने को मजबूर है श्रमिकों का परिवार
महोबा में युवती ने शादी के 13 दिन पहले चुनी मौत: दो दिन पहले हुआ था तिलक, तैयारियां धरी की धरी रह गईं
साधु का भेष बनाकर करते ठगी...विरोध करने पर असलहा दिखाकर धमकाते भी: कन्नौज में अंर्तजनपदीय गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार
अयोध्या : नगर निगम में शामिल प्रत्येक गांव में लगेगी 250 और सोलर लाइट 
UPSC 2024 toppers: ये हैं यूपीएससी के टॉपर्स? जानें क्या थे इनके ऑप्शनल सब्जेक्ट, देखें पूरी डिटेल
Amethi News | अमेठी में दलित युवक की गला काटकर हत्या, अवैध संबंध में शिवम कोरी को मारा.. फैली दहशत