बलिया में ड्यूटी से नदारद बिजलीकर्मियों के खिलाफ मुकदमा

बलिया में ड्यूटी से नदारद बिजलीकर्मियों के खिलाफ मुकदमा

बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के कोतवाली क्षेत्र में विशुनीपुर पावर हाउस पर गैर हाजिर दो विद्युतकर्मियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार प्रथम ने शनिवार को जिले के सिविल लाइन पावर हाउस, आवासीय कालोनी बहादुर में ट्रांफार्मर, 33/11 के वी विद्युत उप केंद्र विशुनीपुर, 33/11 के वी हनुमानगंज एवं सुखपुरा का निरीक्षण किया। इस दौरान विशुनीपुर पावर हाउस पर तैनात कर्मचारी पर्यवेक्षक सुजीत कुमार और संजय कुमार के ड्यूटी से नदारद मिले।

जिला प्रशासन ने इनके विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। कुमार ने सभी पावर हाउस के आस-पास पुलिस बल की तैनाती करने के साथ ही पावर हाउस के आस-पास किसी भी व्यक्ति दिखाई देने पर उसको पकड़कर तत्काल अनेक प्रकार की धारा लगाकर जेल भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि अनुपस्थित संविदा कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : ऊर्जा मंत्री के अल्टीमेटम पर शैलेन्द्र दुबे का पलटवार, कहा- चाहे जो हो जाये हड़ताल से नहीं हटेंगे 'सरकार'