रामपुर: आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आजम खां पर आरोप तय
रामपुर, अमृत विचार। सपा नेता आजम खां के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सीजेएम कोर्ट में आजम खां पर आरोप तय कर दिए है। अब इस मामले में 23 मार्च को सुनवाई होगी। बताते चले कि सपा नेता आजम खां की परेशानियां कम होने का नाम नही ले रही है।
करीब आजम खां पर 100 मुकदमें दर्ज है,जोकि इस समय कुछ कोर्ट में विचाराधीन है जबकि कुछ मामलों में सुनवाई चल रही है। 2019 में गंज थाने में आजम खां के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। जिसकी सुनवाई सीजेएम कोर्ट में चल रही है।
जिसमे कई बार आजम खां कोर्ट में पेश हुए थे। शुक्रवार को आजम खां कई मामलों में कोर्ट पहुंचे। उनकी सुनवाई हुई।आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भी पेश हुए। जहां उन पर आरोप तय हो गए। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि आजम खां के गंज थाने में दर्ज आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आरोप तय हो गए है। अब 23 मार्च को सुनवाई होना है। इससे पहले कई और मामलों में आरोप तय हो चुके है।
यह भी पढ़ें- रामपुर: समस्याओं का करा रहे समाधान, 80 लाभार्थियों को दिलाया योजनाओं का लाभ