दिल्ली सरकार के शिक्षा पर ध्यान देने से छात्र अच्छा प्रदर्शन कर रहे : उपराज्यपाल
By Ashpreet
On

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शुक्रवार को कहा कि शहर की आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार के शिक्षा क्षेत्र में सुधार पर ध्यान देने के कारण छात्र अब पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन उपराज्यपाल ने सदन में अपने पहले संबोधन में कहा कि आप सरकार राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षा और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार कर रही है। उन्होंने कहा, पुराने अस्पतालों की अवसंरचना में सुधार किया जा रहा है और नए अस्पतालों के निर्माण से मरीजों के लिए 16 हजार से अधिक अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था होगी।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में दिया PM के खिलाफ विशेषाधिकार का नोटिस