रुद्रपुर: ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज
सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध की पहचान के प्रयास तेज

रुद्रपुर, अमृत विचार। मंगलवार की देर रात भदईपुरा स्थित सीमा ज्लैवर्स की दुकान में हुई लाखों की चोरी प्रकरण में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीसीटीवी में कैद एक संदिग्ध की तलाश भी शुरू कर दी है।
भदईपुरा निवासी अतुल सिंह ने बताया था कि मंगलवार की रात सवा एक बजे के करीब चोरों ने बगल की दुकान की दीवार काटकर गैस कटर से तिजोरी का ऊपरी हिस्सा काटा और साढ़े पांच किलो चांदी और 50 ग्राम सोना चोरी कर लिया था।
जिसकी कीमत तकरीबन छह लाख के करीब है। पुलिस जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे में तीन संदिग्ध दिखायी दे रहे हैं। जिसमें से एक संदिग्ध ने पहले सीसीटीवी कैमरे की वायर काटी और फिर कैमरा बंद हो गया।
मगर तीन चोरों में से एक संदिग्ध की फोटो डीवीआर में कैद हो गई। चौकी प्रभारी अर्जुन गिरि ने बताया कि एक संदिग्ध का फोटो पुलिस को मिला है। जल्द ही संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।