तमिलनाडु ने जैविक कृषि नीति पेश की, रसायन मुक्त खेती को बढ़ावा देने पर जोर 

तमिलनाडु ने जैविक कृषि नीति पेश की, रसायन मुक्त खेती को बढ़ावा देने पर जोर 

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने मिट्टी की गुणवत्ता बनाए रखने और लोगों को सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराने के लिए राज्य में रसायन मुक्त जैविक कृषि की दिशा में जैविक खेती नीति शुरू की है। इस नीति का उद्देश्य कृषि-पारिस्थितिकी और जैव विविधता का संरक्षण सुनिश्चित करना भी है।

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा मंगलवार को सचिवालय में पेश की गई यह नीति सुरक्षित, स्वस्थ और पर्यावरण के अनुकूल भोजन प्रदान करने की दिशा में काम करेगी। नीति में कहा गया है कि भारत कुल 26 लाख 60 हजार हेक्टेयर जैविक कृषि भूमि के साथ दुनियाभर में पांचवें स्थान पर है, जबकि तमिलनाडु 31,629 हेक्टेयर भूमि के साथ देशभर में 14वें स्थान पर है।

नीति दस्तावेज में कहा गया है, “जैविक खेती फसल उत्पादन और पशुपालन के बीच सामंजस्यपूर्ण संतुलन बनाती है और प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र व चक्र के साथ जीवन के संरेखण की सुविधा प्रदान करती है। इससे खेती में आत्मनिर्भरता और स्थिरता लाने में भी मदद मिलती है।

ये भी पढ़ें :  लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत अन्य सभी आरोपियों को मिली जमानत

ताजा समाचार

कॉलेज में प्रोफेसर का गंदा खेल: सालों से छात्राओं संग कर रहा था यौन शोषण, खुद ही बनाता था वीडियो, वेबसाइट पर करता था अपलोड
Bareilly: ख्वाजा के दीवानों को राहत...नियमित हुई टनकपुर-दौराई ट्रेन, जेब कम होगी ढीली !
सीरिया में सैन्य प्रतिनिधिमंडल भेजेगा तुर्की, अरब गणराज्य में सैन्य सलाहकार नियुक्त करने की उम्मीद 
शाहजहांपुर: सांड़ से टकराकर मोपेड सवार युवक की मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
कानपुर में इस माह से शुरू हो जाएगा दादा नगर समानांतर पुल; दक्षिण क्षेत्र में आबादी बढ़ने से बन रही जाम की समस्या
कानपुर में आज ई-बसों की हड़ताल; 35 कंडक्टर रूट से हटाए गये, बसें फुल, अफसरों की नजर में कमाई नहीं...