बरेली: मंडलायुक्त ने कुतुबखाना पुल के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल का निर्माण भी धीमी गति से चल रहा है। अभी तक कोतवाली रोड से लेकर घंटाघर तक के व्यापारियों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही थीं, इनकी दिक्कतें कम हुईं तो कोहाड़ापीर वालों की दिक्कतें शुरू हो गईं। निर्माण कार्य तेज गति से कराया जाए, इसलिए मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल सोमवार की देर रात कुतुबखाना पुल के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचीं।
उन्होंने कुतुबखाना पुल के निर्माण कार्यों को शीघ्र निर्धारित समय एवं गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। कोहाड़ापीर के पास हो रहे कार्यों की स्थिति भी देखी। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, पुलिस अधीक्षक यातायात राम मोहन सिंह, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, मुख्य अभियंता नगर निगम वीके सिंह तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में सुनाया फैसला, आरोपी को मिली तीन साल की सजा