शाहजहांपुर: सामूहिक विवाह समारोह में 1227 जोड़ों ने लिए फेरे, 86 ने कबूल किया निकाह
शाहजहांपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सोमवार को 1313 जोड़े एक दूजे के हो गए। समारोह में वित्त मंत्री और सहकारिता मंत्री के अलावा सांसद अरुण कुमार सागर, सभी विधायक, जनप्रतिनिधि और जिला व तहसील स्तर के अधिकारी शामिल हुए। नव विवाहत जोड़ों को प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने उपहार भेंट कर बधाई दी।
ओसीएफ का विशाल रामलीला मैदान सोमवार को सामूहिक वैवाहिक स्थल के रूप में दिखाई पड़ा। एक ओर बैंड की धुन सुनाई पड़ रही थी, वहीं दूसरी और आर्केस्ट्रा पर वैवाहिक नगमें गाए जा रहे थे। विधानसभावार सजाए गए विशाल टेंट में मंत्रोच्चार को कुरआन की आयतें भी सुनाई दे रहीं थीं।
इस पुनीत अवसर पर कुल 1313 जोड़ों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एक-दूसरे का हाथ थामा। इसमें 1227 हिंदू जोड़ों ने फेरे लिए तो 86 मुस्लिम जोड़ों को निकाह पढ़ाया गया। इस दौरान वर-वधु के परिजनों में खासा उत्साह और उल्लास नजर आया। सामूहिक विवाह के जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अधिकारी भी साक्षी बने। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा, सांसद अरुण कुमार सागर, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन डीपी सिंह राठौर, पुवायां विधायक चेतराम, ददरौल विधायक मानवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
बहुत भाग्यवान हैं वो, जिनकी शादी में इतने लोग शामिल हुए: खन्ना
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है। भाजपा सरकार ने यह व्यवस्था दी है, जिससे इन जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए अफसरों से लेकर जनप्रतिनिधि तक मौजूद हैं। आज यहां जिनकी शादी हो रही है, वह सब बहुत भाग्यवान हैं, जो मंत्री, विधायक, कलक्टर, एसपी, सीडीओ, एडीएम, एसडीएम सभी शामिल हो रहे हैं।
बिना भेदभाव के चलाई जा रहीं योजनाएं: सहकारिता मंत्री
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि कन्या के जन्म से लेकर विवाह तक की चिंता सरकार कर रही है, यह सशक्त लोकतंत्र का सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने बताया कि योजनांतर्गत जिले में अब तक कुल 4737 जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है। इसी तरह भाजपा सरकार की सभी योजनाएं बिना किसी भेदभाव के चलाई जा रही हैं, जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हो सकें।
1227 जोड़ों ने लिए फेरे, 86 ने कुबूल किया निकाह
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में सदर विधानसभा के 227 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे। इसी तरह ददरौल विधानसभा के 246 जोड़े, जलालाबाद विधान सभा के 180 जोड़े, तिलहर विधानसभा के 298 जोड़े, कटरा विधानसभा के 159 जोड़े तथा पुवायां विधानसभा के 203 जोड़ों का विवाह धूमधाम से कराया गया।
कुल 1313 में 1227 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और 86 मुस्लिम जोड़ों ने निकाह कुबूल किया। मुस्लिम समाज के जोड़ों को पूरे रीति रिवाज के साथ निकाह कराने की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान लोगों ने फोटोग्राफी भी खूब की। विवाह स्थल पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था। साथ ही ब्यूटी पार्लर की भी व्यवस्था प्रशासन ने कराई थी।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बाजार में सब्जी खरीदते समय सांड का हमला, पेट में सींग घुसने से मौत-