बरेली: 2432 परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मिलेगी क्राफ्ट शिक्षा, 30 लाख रुपये आवंटित
बरेली, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों के प्राथमिक व जूनियर स्तर के बच्चों के समग्र विकास की मंशा से क्राफ्ट शिक्षा भी दी जाएगी। इसके लिए शासन की ओर से करीब 30 लाख रुपये की धनराशि विभाग को आवंटित कर दी गई है। इसके अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चों को भी क्राफ्ट शिक्षा मुहैया कराई जाएगी। जनपद के सभी 2432 स्कूल के बच्चे यह शिक्षा हासिल करेंगे। इसके अंतर्गत बच्चों को कागज, थर्माकोल, दफ्ती आदि से निर्मित आकृतियों के माध्यम से भी पढ़ाई कराई जाएगी।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक क्राफ्ट शिक्षा मुहैया कराने के लिए सभी विद्यालय को शिक्षक शिक्षण सामग्री की खरीदारी के लिए 1500-1500 रुपये आवंटित किए गए हैं। बीएसए विनय कुमार के मुताबिक उक्त शिक्षण सामग्री से बच्चों को आसान व सरल तरीके से समझाया जा सकता है। इसके लिए शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
बताया कि निपुण भारत मिशन के तहत खेल-खेल में शिक्षा के अंतर्गत यह कवायद शुरू की जा रही है। कागज , थर्माकोल और दफ्ती के अलावा पानी की प्लास्टिक की बोतल से भी बच्चों को विभिन्न तरह की आकृतियों के जरिए शिक्षित किया जाएगा। इसके बाद बच्चों में उत्साह पैदा करने के लिए प्रतियोगिताओं का भी सभी स्कूलों में आयोजन कराया जाएगा।
यह सामान खरीदे जाएंगे
विभागीय दिशा निर्देशों के अनुसार विभाग से उपलब्ध धनराशि से कार्डबोर्ड, चार्ट पेपर, स्केच पेन, फेवीकोल गोंद की बोतल, कैंची, धागा, ऊन, सुई, माचिस की डिब्बी, रीवन, मोजा, आइस्क्रीम स्टिक, डिस्पोजल ग्लास, डबल साइडेड टेप, सिंगल साइडेड टेप, बोर्ड मार्कर, पानी के रंग वाले 12 सेट, रबर बैंड की खरीदारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: हवलदार की पत्नी की गला रेत कर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस