सरकार ने एयर फोर्स वन विमानों की खरीद से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने से किया इनकार

नई दिल्ली। सरकार ने भारतीय वायुसेना में एयर फोर्स वन विमानों की खरीद से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने से सोमवार को इनकार किया। राज्यसभा में वाम सदस्य वी शिवदासन के एक सवाल के लिखित जवाब में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि ऐसी कोई भी जानकारी प्रकट नहीं की जा सकती।
शिवदासन ने सवाल किया था, भारतीय वायुसेना में एयर फोर्स वन विमानों की खरीद की लागत कितनी है और ऐसे विमानों की संख्या कितनी है। इसके जवाब में रक्षा राज्य मंत्री भट्ट ने कहा, इस मामले से संबंधित कोई भी सूचना प्रकट नहीं की जा सकती है।
उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि भारत सरकार रक्षा संबंधी औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए मित्र देशों के साथ नियमित रूप से वार्ता करती है। उन्होंने कहा कि मित्र देशों के साथ किए जाने वाले रक्ष औद्योगिक सहयोग का मकसद नयी प्रौद्योगिकियों का विकास, अनुसंधान एवं विकास, सह-विकास एवं सह-उत्पादन, रक्षा निर्यात को बढ़ावा देना, संयुक्त उद्यमों की स्थापना करना आदि है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश विधानसभा को बजट सत्र मंगलवार से होगा शुरू