गांव की गलियों में मामूली बात पर तमंचा लेकर दौड़ाते है मनचले, बेबस नजर आती है प्रयागराज पुलिस

गांव की गलियों में मामूली बात पर तमंचा लेकर दौड़ाते है मनचले, बेबस नजर आती है प्रयागराज पुलिस

हनुमानगंज/ प्रयागराज, अमृत विचार। प्रदेश की पुलिस साइबर ठगी और साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिये भले ही अपने आप को सर्वश्रेष्ठ मान रही हो पर गांव की गुमनाम गलियों में अपना आतंक फैलाने वाले बदमाशों पर अंकुश नही लगा पा रही है। ये युवा अपराध करते हुये अपना वीडियो तक सोशलमीडिया पर वायरल कर रहे हैं। लेकिन पुलिस के हाथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वालों तक पहुँच ही नहीं पा रहे हैं। 

झूंसी थाना क्षेत्र के मलावा बुजुर्ग के कुछ लड़कों ने अपनी करतूत का वीडियो बना कर सोशल मीडिया मीडिया पर वायरल किया है। जिसे देखकर सोशल एक्टिविस्ट ने पुलिस की शिकायती वेबसाइट पर भी इसे भेजा है। ताकि इन लोगों पर कार्रवाई हो सके। लगभग ढाई महीने का समय बीत जाने के बाद इन युवाओं की टोली पर कोई कार्यवाही पुलिस नहीं कर सकी है। जिससे उनके हौंसले बुलंद है। 

12 (67)

वायरल वीडियो मामले में थानाध्यक्ष झूंसी और दारागंज के एसीपी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी, आलम यह है कि गांव के लोगों का जीना अब दूभर हो गया है। मामूली तू-तू मैं-मैं पर भी ये मनचले तमंचा लेकर लोगों को दौड़ा लेते हैं। पुलिस का कहना है कि मानवाधिकार और सात साल से कम सजा में गिरफ्तारी पर रोक ने पुलिस के हाथ बांध दिये हैं, इसलिए प्रभावी कार्यवाही तत्काल नहीं हो पाती। इस कारण कुछ अपराध कारित करने वाले बच सकते हैं, अन्यथा पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाती हैं। जानकारी होने पर आगे भी कार्यवाही की जायेगी।

ये भी पढ़ें - Breaking News: लखनऊ में पुलिस से भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, राजभवन के रास्ते में तोड़ी बैरिकेडिंग, कई गिरफ्तार