पंजाब में 3.73 लाख से ज्यादा शस्त्र लाइसेंस हैं : राज्य सरकार 

पंजाब में 3.73 लाख से ज्यादा शस्त्र लाइसेंस हैं : राज्य सरकार 

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने विधानसभा को बताया कि राज्य में 3.73 लाख से अधिक शस्त्र लाइसेंस हैं और सबसे ज्यादा लाइसेंस गुरदासपुर में हैं। राज्य सरकार ने 813 शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए हैं, जिनमें से 89 आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों के थे।

पंजाब सरकार ने एक अतारांकित प्रश्न के उत्तर में शनिवार को विधानसभा में बताया कि राज्य में कुल 3,73,053 हथियार लाइसेंस हैं। यह प्रश्न आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक इन्दरजीत कौर मान ने पूछा था।

राज्य सरकार द्वारा दिए गए उत्तर के अनुसार, पंजाब के गुरदासपुर जिले में सबसे ज्यादा 40,789 हथियार लाइसेंस हैं, वहीं भटिंडा में 29,353, पटियाला में 28,340, मोगा में 26,756, अमृतसर (ग्रामीण) में 23,201 और फिरोजपुर में 21,432 शस्त्र लाइसेंस हैं।

उत्तर के अनुसार, सबसे ज्यादा 235 हथियार के लाइसेंस मोहाली में रद्द किए गए हैं, वहीं पठानकोट में 199, लुधियाना (ग्रामीण) में 87 और फरीदकोट में 84 लाइसेंस रद्द हुए हैं। राज्य सरकार के अनुसार, अमृतसर में रद्द किए गए सभी 27 हथियारों के लाइसेंस आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों के थे। 

ये भी पढ़ें : अपहरण-हत्या मामले में केरल पुलिस का वांछित आरोपी सऊदी अरब से वापस लाया गया: CBI 

ताजा समाचार

पीलीभीत: मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तानी आतंकियों के परिवार वालों के भी होंगे बयान
पीलीभीत: जानिए विदेशी नंबरों से कॉल कर आतंकियों ने किससे मांगी थी दस लाख की रंगदारी 
मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर राहुल ने उठाए सवाल तो नड्डा ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस ‘घटिया राजनीति’ कर रही
मुरादाबाद: आकांक्षा लगने लगी थी बोरिंग तो लिव इन पार्टनर ने उस्तरा से गला रेतकर छुड़ा लिया पीछा
महाकुंभ 2025: युद्ध, शांति और समन्वय का प्रतीक है वैष्णव संप्रदाय का धर्मध्वजा
हनुमानजी राजभर हैं... बलिया में ये क्या बोल गए मंत्री ओपी राजभर, मचा बवाल, देखें Video