पंजाब में 3.73 लाख से ज्यादा शस्त्र लाइसेंस हैं : राज्य सरकार
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने विधानसभा को बताया कि राज्य में 3.73 लाख से अधिक शस्त्र लाइसेंस हैं और सबसे ज्यादा लाइसेंस गुरदासपुर में हैं। राज्य सरकार ने 813 शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए हैं, जिनमें से 89 आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों के थे।
पंजाब सरकार ने एक अतारांकित प्रश्न के उत्तर में शनिवार को विधानसभा में बताया कि राज्य में कुल 3,73,053 हथियार लाइसेंस हैं। यह प्रश्न आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक इन्दरजीत कौर मान ने पूछा था।
राज्य सरकार द्वारा दिए गए उत्तर के अनुसार, पंजाब के गुरदासपुर जिले में सबसे ज्यादा 40,789 हथियार लाइसेंस हैं, वहीं भटिंडा में 29,353, पटियाला में 28,340, मोगा में 26,756, अमृतसर (ग्रामीण) में 23,201 और फिरोजपुर में 21,432 शस्त्र लाइसेंस हैं।
उत्तर के अनुसार, सबसे ज्यादा 235 हथियार के लाइसेंस मोहाली में रद्द किए गए हैं, वहीं पठानकोट में 199, लुधियाना (ग्रामीण) में 87 और फरीदकोट में 84 लाइसेंस रद्द हुए हैं। राज्य सरकार के अनुसार, अमृतसर में रद्द किए गए सभी 27 हथियारों के लाइसेंस आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों के थे।
ये भी पढ़ें : अपहरण-हत्या मामले में केरल पुलिस का वांछित आरोपी सऊदी अरब से वापस लाया गया: CBI