लंबे ब्रेक के बाद ट्रेनिंग करने वापस आई Shruti Haasan, शेयर किया workout वीडियो

लंबे ब्रेक के बाद ट्रेनिंग करने वापस आई Shruti Haasan,  शेयर किया workout वीडियो

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन ने सोशल मीडिया पर वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। श्रुति हासन अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। श्रुति अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखती है। श्रुति अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट के दौरान की वीडियो साझा करती रहती हैं। 

श्रुति हासन ने एक लंबे ब्रेक के बाद सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस रूटीन का वीडियो शेयर किया है। इस किक-बॉक्सिंग वर्कआउट वीडियो में उनकी फिटनेस और स्टैमिना साफ तौर पर देखी जा सकती है।

 श्रुति हसन काफी स्ट्रिक्ट फिटनेस रूटीन फॉलो करती हैं। श्रुति ने वीडियो शेयर कर लिखा, “बैक टू ट्रेनिंग!! एक लंबे ब्रेक के बाद मैं अपने ट्रेनर इरफान खान के साथ ट्रेनिंग करने वापस आ गई हूं। इनके साथ वर्कआउट करना मजेदार है। मेरे स्टैमिना और बचपने के साथ इरफान आराम से एडजस्ट कर लेते हैं। 

ये भी पढ़ें:- 3डी प्रिंटेड तकनीक से बने रॉकेट का प्रक्षेपण विफल, कई प्रयास नाकाम