बरेली: महिला ने लगाया थाना कैंट पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली, अमृत विचार। एक महिला ने कुछ लोगों की शिकायत थाना कैंट पुलिस से की। महिला का आरोप है पुलिस ने बगैर शिकायत सुने उसे थाने से भगा दिया। इस मामले में आज महिला ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
कैंट के कांधरपुर निवासी खुर्शीद पत्नी मो, हसन ने बताया सात मार्च को दोपहर करीब 3 बजे कांधरपुर स्थित पंचायत घर चौराहे पर किसी काम से खड़ी थी। तभी अरबाज सुहेल अपनी मैजिक लोडर कबाड़े से ओवर लोड लादकर शराब के नशे में चलाता हुआ पंचायत घर चौराहे पर पहुंचा और उस के ऊपर चढ़ाने का प्रयास करते हुए टक्कर मारकर भागने लगा। चौराहे पर मौजूद लोगों ने अरबाज और सुहेल को रोकने का प्रयास किया तो उन लोगों से अभद्र गाली-गलौज करने लगे। वहीं सुहेल ने अपने घरवालों को फोन कर चौराहे पर बुला लिया।
सुहेल के घरवालों ने जावेद, कल्लू, सुभानी, इमरान, दानिश, मोनिस, गुलफ्शा आदि अपने-अपने हाथों में लोहे की राड, सरिया से उसके और उसके मोहल्ले वालों पर हमला बोल दिया। जिसमें उसको और मोहल्ले के गुलाब के काफी गंभीर चोटें आई हैं। वहीं उन सभी लोगों ने काफी मारने पीटने के बाद धमकी देते हुए कहा कि कोई भी पुलिस केस किया तो तुम सबको जान से मार देंगे। तुम लोग हमें जानते नहीं हो हम कितने खतरनाक लोग हैं और वहां से चले गए। वहीं जब शाम में महिला के पति काम पर से वापस लौटकर आए तो वह उसे और गुलाब को लेकर थाने गए तो थाने वालों ने उसे और उसके पति को थाने से भगा दिया। इस मामले में महिला ने आज एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढे़ं- बरेली: प्रदर्शनी के जरिए केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास