हल्द्वानी: एसटीएच में अगले सप्ताह से ओपीडी मरीजों को मिलेंगी निशुल्क दवाएं

लक्ष्मण मेहरा, हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में अगले सप्ताह से ओपीडी मरीजों को निशुल्क दवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। दवा वितरण के लिए अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के पास दवा वितरण केंद्र बनकर तैयार हो गया है। जिसकी जल्द ही चालू होने की संभावना है।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन सुशीला तिवारी अस्पताल में एक दिन में 1500 से 1800 मरीज ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) में इलाज के लिए आते हैं। 750 बेड की संख्या वाले इस अस्पताल में भर्ती मरीजों को जहां पहले से निशुल्क दवाएं मिलती हैं। वहीं, ओपीडी में आने वाले मरीजों को चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद निजी मेडिकल स्टोरों से दवाएं खरीदनी पड़ती हैं।
इसमें मरीजों की जेब अच्छी खासी खाली होती है। मरीजों की इस परेशानी को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने कुछ समय पूर्व निशुल्क दवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया था। लंबी जद्दोजहद के बाद दवा केंद्र के लिए इमरजेंसी विभाग के पास जगह चिन्हित की गई।
करीब डेढ़ माह से अधिक समय से चल रहा दवा केंद्र निर्माण का कार्य अब पूरा हो गया है। कॉलेज व अस्पताल प्रशासन जल्द से जल्द केंद्र को शुरू कराने में जुट गया है। दवा केंद्र के चालू होने से ओपीडी मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। करीब 100 से ज्यादा प्रकार की दवाएं निशुल्क मिलेगी।
इमरजेंसी के पास दवा केंद्र बनकर तैयार हो गया है। जिसे जल्द से जल्द शुरू करने की तैयारी चल रही है। सबकुछ ठीक रहा तो अगले सप्ताह से मरीजों को दवाएं मिलनी शुरू हो जायेंगी।
- डॉ. अरुण जोशी, प्राचार्य
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी