लखनऊ: अखिलेश यादव ने दोनों डिप्टी CM की अनुपस्थिति पर उठाये सवाल, Tweet कर मांगा जवाब
विधानसभा सदस्यों की ग्रुप फोटो पोस्ट कर लिखी बड़ी बात

लखनऊ, अमृत विचार। पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य को लेकर सवाल किया है। अखिलेश यादव ने विधानमंडल के बजट सत्र के समापन पर ली गयी विधानसभा सदस्यों की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से दोनों डिप्टी सीएम की अनुपस्थिति को लेकर जवाब भी मांगा है।
दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बिना खींची गई सदन-विधायकों की तस्वीर अधूरी है। हमारी माँग है कि सरकार की तरफ़ से उनकी अनुपस्थिति का ये स्पष्टीकरण आए कि:
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 5, 2023
-क्या वो लोग आए नहीं या बुलाए नहीं गये?
-क्या उपमुख्यमंत्रियों के पद का कोई महत्व है या नहीं?
-क्या उनकी गिनती होती भी है या नहीं? pic.twitter.com/45NrCgC4Ww
ये भी पढ़ें -UP में त्योहारों पर अतिरिक्त सुरक्षा के लिए DGP ने दिए निर्देश, Public के सहयोग से बनाएंगे शांति-व्यवस्था