बहराइच: छापेमारी में छह क्विंटल लहन और 80 लीटर कच्ची शराब बरामद, तीन अलग-अलग थानों में दर्ज हुआ केस

बहराइच: छापेमारी में छह क्विंटल लहन और 80 लीटर कच्ची शराब बरामद, तीन अलग-अलग थानों में दर्ज हुआ केस

बहराइच, अमृत विचार। होली पर्व को देखते हुए शनिवार को आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब बनाने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया। पुलिस ने छह क्विंटल लहन और 80 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ। जिसे नष्ट करा दिया गया है। जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र और  आबकारी आयुक्त के निर्देश पर शनिवार को जिले में अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।

 जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह ने बताया कि आदित्य कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र मोतीपुर, आबकारी निरीक्षक सुनील कुमार, विमल मोहन वर्मा, राकेश कुमार एवं विवेक सिंह  चौहान तथा हमराह स्टाफ  मय सरकारी  वाहन ग्राम  अड़गोड़वा, झाला, परवानी गौरी, कंचनपुर सेमरी थाना  मोतीपुर , मूर्तिहा में औचक दबिश दी गयी। 

दबिश के दौरान 80 लीटर  अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। मौके पर बरामद 600 किलोग्राम लहन मिला। बरामद शराब और लहन को नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि तीन अलग अलग मामलों में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। शराब बनाने वालों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: छात्रों और शिक्षकों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर दी होली की बधाई

ताजा समाचार