Social Media के हीरो हैं सुल्तानपुर के विपुल, 10 लाख से ज्यादा लोग करते हैं Follow
.jpg)
सुल्तानपुर, अमृत विचार। आज सोशल मीडिया एक बड़ा प्लेटफार्म बन गया है। सकारात्मक रूप से यदि सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाए तो रोजगार के तमाम मौके हैं। जिले का एक युवा इन दिनों सोशल साइट इंस्टाग्राम पर धमाल मचा रहा है। उसके 10 लाख से ज्यादा फालोवर्स हो गए हैं।
महज़ एक साल की लगन और काम के बलबूते पर विपुल मिश्र (द मिश्राजी) ने 10 लाख लोगो से ज़्यादा का परिवार इंस्टाग्राम पर बनाया है। युवा-ए-उत्तर प्रदेश के नाम से जाने जाने वाले विपुल मिश्र सुलतानपुर जिले के लंभुआ तहसील के मुरारचक गांव के निवासी ळै। इंस्टाग्राम पर वीडियोज बनाते हैं। उनका क्रेज इस समय जिले ही नहीं बल्कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक है। उनकी वीडियोज को पूरे देश के युवा पसंद कर रहे हैं। देश और प्रदेश के युवाओं के लिए उनका संदेश है कि सही दिशा में यदि लगातार मेहनत की गई है तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
रूपहले परदे के बड़े स्टार्स के साथ उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुके हैं। विपुल अब तक रणवीर कपूर, रितेश देशमुख, वरुण धवन, हुमा कुरैशी, सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे सुपर सटार्स के साथ वीडियोज बना चुके हैं। इन वीडियो व फोटो के पोस्ट करने के बाद उनके फालोवर्स बढ़े हैं।
ये भी पढ़ें -Rubina Dilaik Photos : रुबीना दिलैक के इंटेंस लुक पर फिदा हुए फैंस, बोले- beautiful