बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए लखनऊ कौशल महोत्सव आज से शुरू

112 कंपनियों में 51974 रिक्त नौकरियां पाने का सुनहरा अवसर 

बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए लखनऊ कौशल महोत्सव आज से शुरू

लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश में कौशल विकास,रोजगार,अप्रेंटिसशिप,करियर काउंसलिंग के माध्यम से अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए आज से लखनऊ में दो दिवसीय लखनऊ कौशल महोत्सव का प्रदेशस्तरीय आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में प्रदेश के युवक- युवतियों को कंपनियों से जुड़ने,जॉब,अप्रेंटिसशिप पाने का सुनहरा अवसर होगा। इसका महोत्सव का उद्घाटन कॉल्विन तालुकदर्स कॉलेज में आज सुबह 10:30 बजे भूपेंद्र यादव श्रम एवं रोजगार मंत्री भारत सरकार,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी,उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे । 5 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोत्सव का  समापन करेंगे ।  

युवाओं को सशक्त बनाने समेत रोजगार को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ में 4 और 5 मार्च को दो दिवसीय कौशल महोत्सव का आयोजन किया जायेगा ।  कौशल महोत्सव में 20 सेक्टर की 112 कम्पनियां महोत्सव में शामिल हो रही हैं जिसमें 51974 वैकेंसीयों के लिए अभ्यार्थियों की योग्यता के अनुसार नियुक्तियां प्रदान की जाएंगी। कौशल महोत्सव में युवक,युवतियों को काउंसलिंग, प्री-स्क्रीनिंग, मॉटिवेशनल सेशन, कई करियर पाठ्यक्रमों के बारे में अप्रेंटिसशिप,करियर काउंसलिंग कराई जाएगी ।
देश के रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की प्रेरणा से कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) ने अपने स्ट्रेटेजिक इम्प्लीमेन्टेशन और नॉलेज पार्टनर, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ श्रम और रोजगार मंत्रालय के सहयोग से  कॉल्विन तालुकदर्स कॉलेज में 4 और 5 मार्च को  लखनऊ कौशल महोत्सव का आयोजन किया जा है। शुक्रवार को लखनऊ कौशल महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी है।

कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता नीरज सिंह ने बताया कि अभी तक 24878 आवेदकों ने रोजगार प्राप्ति के लिए रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं जबकि कौशल महोत्सव के दौरान भी ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी की जा सकेगी।  रजिस्ट्रेशन से लेकर कंपनी में नियुक्ति तक की सभी प्रक्रिया नि:शुल्क होगी। विभिन्न कैरियर कोर्स इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी इसके अतिरिक्त मोटिवेशनल सेशन और करियर काउंसलिंग सेशन भी आयोजित किए जाएंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल, श्रम एवं रोजगार मंत्री अनिल राजभर, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, वेद मणि तिवारी , ऑफिस सेटिंग सीईओ राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, अतुल तिवारी सचिव कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार, विधायक और एमएलसी,भाजपा महानगर के मीडिया प्रभारी  प्रवीण गर्ग उपस्थित रहेंगे।

ये प्रमुख कंपनियां ले रही हैं भाग 

कौशल महोत्सव में एडवांस वेपन एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, कोटक महिंद्रा बैंक, बर्बएक नेशन हॉस्पिटैलिटी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, g4s सिक्योर सॉल्यूशन, एलएण्डटी कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट, फ्लिपकार्ट प्राइवेट लिमिटेड, अपोलो होम केयर लिमिटेड, वेलस्पन इंडिया लिमिटेड, लाइफ़स्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड जैसी प्रमुख कंपनियां भी मौजूद रहेंगी।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज : गंगा स्नान करने गए बीए के छात्र की डूबने से मौत