प्रयागराज: बंदी ने पेड़ के तने पर दिखाई अद्भुत कारीगरी, देखें तस्वीरें

प्रयागराज: बंदी ने पेड़ के तने पर दिखाई अद्भुत कारीगरी, देखें तस्वीरें

प्रयागराज,नैनी, अमृत विचार। सेंट्रल जेल नैनी में बंद रामधनी ने पेड़ के टुकड़े पर चीनी और हथौड़ी से अपनी कल्पना इस कदर प्रदर्शन किया है जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। उसकी इस मन की कल्पना के आकार को देखकर सभी ने प्रशंसा की है। रामधनी को इस आकृति को धार्मिक में एक  सप्ताह का समय लगा है।

मेजा के कोहरार घाट का रहने वाला 60 वर्षीय रामधनी करीब 6 माह पूर्व सेंट्रल जेल में हत्या के केस में भेजा गया था। पहले वह पत्थर से मूर्ति बनाने का काम करता था। अपने  इसी लगाव से उसने जेल प्रशासन से मूर्ति बनाने की अनुमति मांगी। संवेदनशील चीजों के उपयोग के कारण पहले से प्रशासन इस अनुमति को देने में संकोच किया था, लेकिन निगरानी में जब रामधनी ने यह काम शुरू किया तो धीरे-धीरे उसकी बातों को सब समझने लगे।

 रामधनी ने अपनी मेहनत और लगन से पेड़ के तने पर दो आकृतियों को आकार दिया। उसे अपनी कल्पनाओं के रंग से भरकर आकर्षण रूप भी दे दिया। एक आकृति में औरत का हाथ सर पर मिट्टी बर्तन पकड़े हुए हैं और दूसरे हाथ कमर पर मिट्टी का बर्तन भी हुए हैं, जबकि दूसरी आकृति में हुआ स्वागत मुद्रा में दिखाई दे रही है।

इस संबंध में सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक शशिकांत सिंह ने बताया कि जब रामधनी ने पेड़ के तने का काम शुरू किया तो हम समझ ही नहीं सके कि वह क्या बनाना चाहता है, लेकिन जब पेड़ के तने को तराश कर उसने औरत का रूप दिया तो हम उसकी प्रशंसा किए बिना नहीं रह सके। उन्होंने आगे बताया कि रामधनी कक्षा नौ फेल है और उसने पहली बार पेड़ पर कोई आकृति बनाई है।

यह भी पढ़ें:-होशियार: कहीं आपकी सेहत न बिगाड़ दें चमकदार मिठाइयां व गुझिया...

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू