मथुरा: बांके-बिहारी में रंगभरी एकादशी, टेसू के फूलों से बने रंग भक्तों पर बरसे, देखें VIDEO

मथुरा: बांके-बिहारी में रंगभरी एकादशी, टेसू के फूलों से बने रंग भक्तों पर बरसे, देखें VIDEO

मथुरा। रंगभरी एकादशी पर ब्रज के बांके बिहारी मंदिर में 5 दिवसीय होली उत्सव शुरू हो गया है। टेसू के फूलों से बने रंग मंदिर के पुजारी भक्तों पर बरसा रहे हैं। गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में भक्तों ने वृंदावन की पंचकोसी परिक्रमा शुरू की। यहां की 5 कोस की परिक्रमा के लिए भारी जन सैलाब उमड़ा। श्रद्धालु वृंदावन की परिक्रमा कर खुद को धन्य कर रहे हैं।

रंगभरी एकादशी पर शुक्रवार को जब आराध्य बांकेबिहारी के पट खुले तो भक्तों की भीड़ से खचाखच भरे परिसर में मौजूद भक्तों में उल्लास छा गया। अराध्य के आंगन में जब टेसू का चटक रंग उड़ेलना शुरू हुआ तो रंग की एक एक बूंद में सराबोर होने को भक्तों में होड़ मच गईं। बरसते रंगों के बीच होली के रसिया गाते हुए भक्तों ने जमकर धूम मचाई।

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में शुक्रवार को रंगभरी एकादशी पर रंगीली होली की शुरुआत हुई। मंदिर के जगमोहन में चांदी के सिंहासन पर स्वेत धवल पोशाक और कमर में रंगों का फेंटा बांध जब ठाकुर बांकेबिहारी ने दर्शन दिए तो जयकारे से मंदिर गूंज उठा। सेवायतो ने आराध्य के केसर कीच, चंदन चोबा और अरगजा लगाकर होली की शुरुआत की। सुबह ठाकुरजी का प्रसादी गुलाल उड़ा तो भक्तों के उल्लास का ठिकाना न था। मंदिर में बैरिकेडिंग से गुजरते हुए श्रद्धालुओं ने आराध्य के दर्शन किए और पंचकोसीय परिक्रमा शुरू कर दी।

रंगभरी एकादशी पर शुक्रवार को बांकेबिहारी मंदिर में शुरू हुई होली का आनंद लेने आए लाखों भक्तों को कतारबद्ध तरीके से प्रशासन ने एंट्री दिलाई। लंबी कतार में होते हुए मंदिर तक श्रद्धालु पहुंचे रहे हैं। बांकेबिहारी मंदिर में होली की शुरुआत पर आ रहे भक्तों की सुरक्षा, सहूलियत के इंतजामों का जायजा लेने सुबह आइजी नचिकेता झा, डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने मंदिर परिसर एवं बाहरी इलाके के साथ परिक्रमा मार्ग में जायजा लिया।

यह भी पढ़ें- मथुरा: हिंदू महासभा ने मांगी शाही ईदगाह में होली खेलने की अनुमित, डीएम को सौंपा ज्ञापन

ताजा समाचार

LoC पर पाकिस्तान एक बार फिर की कायराना हरकत, भारतीय सेना ने दिया मुहतोड़ जवाब
25 अप्रैल का इतिहासः आज के दिन ही पहली बार कलरफूल हुआ दूरदर्शन, दिल्ली में रंगीन प्रसारण से की शुरूआत
IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया