केरल विस: विपक्ष ने किया कार्यस्थगन प्रस्ताव खारिज होने पर सदन की कार्यवाही का बहिष्कार
तिरुवनंतपुरम। केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने विधानसभा में लगातार दूसरे दिन उनके कार्यस्थगन प्रस्ताव को खारिज किये जाने पर बृहस्पतिवार को सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया। यूडीएफ ने कहा कि यदि कार्यस्थगन प्रस्ताव को अनुमति नहीं दी जाती है तो सदन में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
ये भी पढ़ें - कोलकाता में एडेनोवायरस के मामलों में वृद्धि चिंताजनक : डॉ. नरेश पुरोहित
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) वी. डी. सतीशन ने कहा कि यूडीएफ सदन को बाधित करने के लिए हंगामा करने की वाममोर्चा की रणनीति का सहारा नहीं लेने के फैसले को उसकी कमजोरी के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारा तरीका नहीं है। हमारे पास कड़ा विरोध दर्ज कराने के अन्य तरीके भी हैं।
फिलहाल हम सदन को बाधित किये बिना आज के सत्र का बहिष्कार करने का निर्णय ले रहे हैं।’’ यूडीएफ द्वारा लाए गए कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष और विपक्ष के नेता के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
ये भी पढ़ें - SC का ऐतिहासिक फैसला: PM, नेता प्रतिपक्ष और CJI की सलाह पर राष्ट्रपति करेंगे CEC, EC की नियुक्ति