देहरादून: घरेलू गैस के दामों में बढ़ोतरी, त्योहार से पहले आम आदमी की बड़ी टेंशन
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में घरेलू गैस की कीमत में बढ़ोतरी ने आम आदमी के माथे में चिंता की लकीरें खींच दी है। घरेलू गैस के साथ-साथ व्यावसायिक गैस सिलिन्डर के दाम भी बढ़ोतरी हुई है।
जो सिलिन्डर 1072 का मिलता था वो अब 1122 का मिलेगा। पांच किलो का सिलिन्डर 521 का मिलता था अब 572 का मिलेगा। 10 किलो के सिलिन्डर की कीमत 764 रुपए से बढ़ कर 799 रुपए हो गई है।
अगर बात की जाए व्यावसायिक सिलिन्डर की तो पहले इसकी कीमत 1821 रुपए थी अब 350 रुपए बड़ा दिए गए है और इसकी कीमत 2162 रुपए हो गई है। उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नई कीमतें कल से लागू हो गयी हैं।