बरेली: होली पर 19 घंटे तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें और बार, DM ने जारी किए आदेश
7 मार्च की रात 10 बजे से 8 मार्च की शाम 5 बजे तक नहीं खुलेंगी दुकानें
By Vishal Singh
On
बरेली, अमृत विचार। होली पर हुड़दंग बाजी रोकने और रंगों के त्योहार को उल्लास पूर्वक मनाने के लिए प्रशासन ने जिलेभर में शराब दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है। करीब 19 घंटे तक शराब दुकानें बंद रखी जाएंगी।
बुधवार को जारी किए आदेश में जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा है कि 7 मार्च को होलिका दहन के बाद 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम-1910 की धारा 59 में निहित प्रावधानों के तहत जनपद की समस्त शराब, बियर, भांग, बार, एफएल 9/9ए अनुज्ञापन के साथ आसवनियां एवं मदिरा की थोक और फुटकर आबकारी अनुज्ञापनों को 7 मार्च की रात्रि 10 बजे से 8 मार्च की शाम 5 बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: गर्भवतियों में खून की कमी पर नहीं लग रहे आयरन-सुक्रोज इंजेक्शन