अयोध्या: सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मुन्ना भाइयों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

अयोध्या, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित वर्ष 2023 की परीक्षा में छद्म (प्रॉक्सी) परीक्षार्थियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन यह आदेश 26 फरवरी को सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा तब जारी किए जा रहे हैं जब बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 4 मार्च को समाप्त हो रही हैं।
जिले में अब तक दो परीक्षा केन्द्रों पर दो छद्म परीक्षार्थियों को पकड़ा जा चुका है। इसमें एक परीक्षा केन्द्र को डिबार किये जाने की संस्तुति भी डीआईओएस द्वारा की जा चुकी है। शासन के निर्देश हैं कि जिन विद्यालयों द्वारा इस प्रकार के छद्म परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र भरवाने का कार्य किया गया है, उनकी गहनता से जांच कर अपनी संस्तुति सहित आख्या परिषद को 10 दिन के अंदर प्रेषित करें।
आख्या प्राप्त पर जांचोपरांत गुण दोष के आधार पर ऐसे विद्यालयों को आजीवन डिबार, मान्यता प्रत्याहरण करने की कार्रवाई की जाएगी। अयोध्या जनपद में भी दो मामले सामने आ चुके हैं। जिले के ज्ञानदीप इंटर कॉलेज में हाईस्कूल गणित परीक्षा देने पहुंचे एक छदम परीक्षार्थी को पकड़ा गया था। वहीं 27 फरवरी को भी इंटर जीव विज्ञान की परीक्षा में एक फर्जी छात्र दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा जा चुका है।
डीआईओएस राजेन्द्र कुमार पाण्डेय का कहना है कि ज्ञानदीप इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र से सीसीटीवी से वेबकास्टिंग सही नहीं पाये जाने पर विद्यालय को अगली बोर्ड परीक्षाओं के लिए डिबार किए जाने की संस्तुति की गई है। माडर्न इंटर कॉलेज में फर्जी छात्र को पकड़े जाने के मामले की जांच कराई गई है। उन्होंने बताया कि छद्म परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र भरवाए जाने के मामले की जांच कराकर आख्या शीघ्र ही बोर्ड को भेजी जाएगी।
यह भी पढ़े:-अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय ने ठंडे बस्ते में डाला बाराबंकी के कॉलेज का मामला