अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय ने ठंडे बस्ते में डाला बाराबंकी के कॉलेज का मामला

अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय ने ठंडे बस्ते में डाला बाराबंकी के कॉलेज का मामला

अयोध्या, अमृत विचार। निष्पक्ष और शुचितापूर्ण परीक्षाओं के दावे करने वाला डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय का प्रशासन एक बार फिर झूठा साबित हुआ है। बाराबंकी के एक कालेज में बिना परीक्षक प्रायोगिक परीक्षा मामले में कार्रवाई की बात करने वाले अवध विश्विद्यालय प्रशासन ने पूरा मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया है। जबकि परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षक की शिकायत पर कार्रवाई की बात कहीं थी। 
 
अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दावे से मुकरने का यह पहला मामला नहीं है। बीते वर्ष अम्बेडकरनगर के बीएनकेबी महाविद्यालय में एलएलबी की परीक्षा में सामूहिक नकल के मामलें में भी यही हुआ था। वहां के तत्कालीन डीएम ने खुद छापा मार कर सामूहिक नकल पकड़ी थी और विश्विद्यालय को कार्रवाई के लिए संस्तुति की थी। 

लेकिन साल भर बाद भी विश्विद्यालय प्रशासन ने आज तक कालेज के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। यहां तक की केन्द्राध्यक्ष तक को अभय दान दे दिया था। इसी तरह अवध विश्विद्यालय में शिक्षकों के बीच धरने के दौरान हुए विवाद के प्रकरण को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। 

बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोगिक परीक्षा के लिए एक महाविद्यालय में एक ही शिक्षक को बाह्य और आंतरिक परीक्षक नियुक्त कर दिया, तो वहीं संबंधित महाविद्यालय ने बिना परीक्षक के ही परीक्षा संपन्न करा डाली थी। इसकी शिकायत गोण्डा के लखनलाल शरण सिंह महाविद्यालय के प्रवक्ता कृषि डा. पंकज तिवारी ने शिकायती पत्र भेजा था। 

पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय ने बीते 30 जनवरी को उन्हें बाराबंकी के कान्ती महाविद्यालय अमरी गांव रामनगर में बीएससी सेकेंड सेमेस्टर की आंतरिक प्रायोगिक परीक्षा कराने के लिए परीक्षक नियुक्त किया गया था। 10 फरवरी तक परीक्षा करा लेनी थी। शिकायत में कहा गया है कि महाविद्यालय ने उन्हें बिना बुलाए व बिना सूचना दिए प्रायोगिक परीक्षा करा ली। 

डा तिवारी ने परीक्षा नियंत्रक से संबधित प्रायोगिक परीक्षा निरस्त करने की मांग की थी। अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। परीक्षा नियंत्रक उमानाथ कहते हैं कार्रवाई एक प्रकिया के तहत की जाती है। संबंधित कालेज प्रशासन से स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: अवैध तमंचा और कारतूस के साथ युवक का फोटो वायरल, पुलिस ने शुरू की युवक की तलाश

ताजा समाचार

'यूपी पुलिस को मिलना चाहिए सबक, इन्वेस्टिगेंटिंग ऑफिसर पर क्रिमिनिल केस बनाओ...', भड़के CJI, दी चेतावनी
मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान में महिला की मौत की मौत, चिकलठाणा एयरपोर्ट पर कराई गई आपात लैंडिंग
IPL 2025 : सुपर किंग्स को मिलेगी PBKS से कड़ी चुनौती, MS Dhoni की मौजूदगी से प्रभावित हो रहा संतुलन
मनमानी पर उतरे निजी स्कूल, आतिशी ने दिया सीएम रेखा गुप्ता को चैलेंज, कहा- सीएजी से स्कूलों का ऑडिट कराएं
खून का बदला खून: हरदोई में 40 से अधिक लोगों ने घेराबंदी कर अधेड़ को पुलिस के सामने ही फरसे काटा, तमाशबीन बने रहे पुलिसकर्मी
Health tips: मर्द को दर्द नहीं होता...गलतफहमी को करें दूर, छोटे-मोटे दर्द को नजरअंदाज करना हो सकता घातक